![]() |
Coronavirus Live Updates Highlights |
Coronavirus Live Updates all
Highlights
कोरोना पर लोकसभा स्पीकर ने की बैठक, कहा- घबराने की जरूरत नहीं
20 मार्च
कोरोना के कहर से चीन मौत का सिलसिला थम गया है लेकिन इटली में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है. यहां मौत की संख्या ने चीन में मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. चीन में पिछले दो दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं इटली में एक दिन में सबसे ज्यादा 627 लोगों की मौत हुई है. इटली में अब तक 4032 लोग कोरोना से मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना से 4 मौत हो चुकी हैं.
इटली में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 627 मौतें
कोरोना के कहर से चीन मौत का सिलसिला थम गया है लेकिन इटली में यह महामारी भयावह रूप ले चुकी है. यहां मौत की संख्या ने चीन में मरने वाले लोगों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. चीन में पिछले दो दिनों में एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं इटली में एक दिन में सबसे ज्यादा 627 लोगों की मौत हुई है. इटली में अब तक 4032 लोग कोरोना से मौत के मुंह में समा चुके हैं. वहीं भारत में कोरोना से 4 मौत हो चुकी हैं.
इटली में कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 627 मौतें
दुनिया में मृतकों की संख्या 10 हजार पार
180 देशों में कोरोना का संक्रमण फैला
इटली में कोरोना से एक दिन में 627 मौतें
इटली में मौत का आंकड़ा पहुंचा 4032
लंदन में रात से कई सेवाएं बंदलंदन में कैफे, क्लब, पब, जिम, रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों को आज रात से बंद करने के लिए कहा गया है.
इटली में एक दिन में 627 मौतेंइटली में कोरोना वायरस का कहर लोगों की जान ले रहा है. शुक्रवार को इटली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 627 मौतें दर्ज की गई हैं. इसके साथ ही इटली में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 4032 पहुंच गया है.
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1000 पारकोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा विश्व में बढ़ता ही जा रहा है. वहीं स्पेन में मरने वालों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है. स्पेन में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1002 हो चुकी है.
*दिल्ली में मॉल बंद*
दिल्ली में सभी मॉल को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है.
दिल्ली में सभी मॉल को बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी है.
*ईरान*
में भारत ने पहुंचाई अपनो को मददईरान में रह रहे भारतीयों के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं. ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है कि ईरान के बांदर अब्बास में मौजूद तमिलनाडु, गुजरात और केरल के 1000 भारतीय मछुआरों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.
में भारत ने पहुंचाई अपनो को मददईरान में रह रहे भारतीयों के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं. ईरान में स्थित भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी दी है कि ईरान के बांदर अब्बास में मौजूद तमिलनाडु, गुजरात और केरल के 1000 भारतीय मछुआरों को आवश्यक सामानों की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.
*श्रीलंका*
में कर्फ्यूश्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने इस बात की घोषणा की है कि पूरी दुनिया में तेजी से फैलने वाले कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए श्रीलंका में शुक्रवार से सोमवार तक के लिए देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है. श्रीलंका ने यह फैसला संसदीय चुनाव को स्थगित करने के फैसले के बाद लिया है.
*10 देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगा चीन* कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच चीन ने 10 देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने की बात कही है. भारत में चीन के राजदूत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'चीन आज कोरोना वारयस की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर यूरेशियन और दक्षिण एशिया में 10 से अधिक देशों के साथ एक वीडियो सम्मेलन आयोजित करेगा. इस मुश्किल घड़ी में चीन अपने पड़ोसियों की सहायता करेगा.'
*इटली में मरने वाले लोगों की औसत उम्र 79.5*
इटली में मरने वाले लोगों की औसत उम्र 79.5 है. 17 मार्च तक वहां 17 ऐसे लोगों की मौत हुई जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. यहां 42.2 फीसदी मौत 80 से 89 वर्ष के लोगों की हुई है. 32.4 फीसदी मौत 70-79 वर्ष के लोगों की हुई है. 8·4 फीसदी मौत 60-69 वर्ष के लोगों की हुई है और मरने वालों में 2·8 फीसदी ही ऐसे हैं जिनकी उम्र 50-59 साल है.
*भारत में 5वीं मौतकोरोना वायरस में भारत में 5वीं मौत* दर्ज की गई है. राजस्थान में यह मौत हुई है. मरीज इटली से आया था. वो सवाई मानसिंह अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. भारत में कुल 200 मामले सामने आए हैं.
इटली में मरने वाले लोगों की औसत उम्र 79.5 है. 17 मार्च तक वहां 17 ऐसे लोगों की मौत हुई जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम थी. यहां 42.2 फीसदी मौत 80 से 89 वर्ष के लोगों की हुई है. 32.4 फीसदी मौत 70-79 वर्ष के लोगों की हुई है. 8·4 फीसदी मौत 60-69 वर्ष के लोगों की हुई है और मरने वालों में 2·8 फीसदी ही ऐसे हैं जिनकी उम्र 50-59 साल है.
*भारत में 5वीं मौतकोरोना वायरस में भारत में 5वीं मौत* दर्ज की गई है. राजस्थान में यह मौत हुई है. मरीज इटली से आया था. वो सवाई मानसिंह अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था. भारत में कुल 200 मामले सामने आए हैं.
*इटली ने चीन को पछाड़ाइटली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.* यहां मौत का आंकड़ा चीन के आंकड़े को पार कर चुका है. पिछले 48 घंटे में इटली में 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को इटली में 427 लोगों की मौत हुई. इससे पहले बुधवार को यहां 475 लोगों की मौत हुई थी. कुल आंकड़े की बात करें तो इटली में 3,405 लोगों की मौत हो चुकी है.
*कोरोना के मामले में भारत 48वें नंबर पर* कोरोना वायरस से पीड़ित देशों में भारत 48वें नंबर पर है. दो दिन पहले भारत 43वें नंबर पर था. यह जानकारी जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजिनियरिंग (CSSE) ने जारी किया है. 81,155 संक्रमित लोगों की संख्या के साथ चीन नंबर एक पर है. वहीं, इटली में 41,035 लोग, ईरान में 18,407 लोग और स्पेन में 17,395 लोग संक्रमित हैं.
*कैलिफोर्निया में बढ़ी पाबंदी* अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के पार जा चुकी है. कैलिफोर्नियां में सभी लोगों को घर में कैद रहने के आदेश दे दिए गए हैं. यहां के गवर्नर ने लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है.
चीन में 70 हजार से ज्यादा लोग हुए ठीकचीन में लगातार दूसरा ऐसा दिन हैं जब कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है. चीन में एक भी नया स्थानीय व्यक्ति कोरोना की चपेट में नहीं आया है. हालांकि, वहां 39 इम्पोर्टेड केस सामने आए हैं. इसी के साथ बाहर से आए संक्रमित लोगों की संख्या 228 पहुंच गई है. चीन में कुल
81,155 लोग संक्रमित हैं. 3,248 मौत हो चुकी है और 71,150 लोग ठीक हो चुके हैं.
81,155 लोग संक्रमित हैं. 3,248 मौत हो चुकी है और 71,150 लोग ठीक हो चुके हैं.
भारत में चार लोगों की मौतभारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. देश में अब तक 178 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस के कारण चौथी मौत पंजाब में हुई है.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें