YouTube देखकर कराई डिलीवरी, जान पर आई,आठ महीने की प्रेग्नेंट थी गर्लफ्रेंड - Third Eye News

हर खबर पर नजर Live Updates

Breaking

हमारे जनसेवा की सेवाएं

हमारा जन सेवा केंद्र हरदोई के सुभाष नगर में और महोलिया शिवपार में उपस्थित है अभी संपर्क करें 7897213125

शनिवार, 21 मार्च 2020

YouTube देखकर कराई डिलीवरी, जान पर आई,आठ महीने की प्रेग्नेंट थी गर्लफ्रेंड

YouTube देखकर कराई डिलीवरी, जान पर आई,आठ महीने की प्रेग्नेंट थी गर्लफ्रेंड


YouTube देखकर कराई डिलीवरी, जान पर आई,आठ महीने की प्रेग्नेंट थी गर्लफ्रेंड


लखनऊ, 

इसका परिणाम इतना भयानक हुआ कि युवती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, जबकि बच्चे की जान चली गई.

आठ महीने की प्रेग्नेंट थी गर्लफ्रेंड, यूट्यूब देखकर कराई डिलीवरी
सांकेतिक तस्वीर (File)
तमिलनाडु में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति यूट्यूब देखकर अपनी गर्लफ्रेंड की डिलीवरी खुद करने लगा. इसका परिणाम इतना भयानक हुआ कि युवती जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है, जबकि बच्चे की जान चली गई.
मामला तिरुवल्लुर जिले का है. यहां पाथिरवेदु पुलिस ने गुरुवार को एक 27 वर्षीय व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यह पाया गया कि उसने अपनी 19 वर्षीय प्रेमिका के गर्भ से भ्रूण को निकालने के लिए बॉटकेड सर्जरी की है.

कोरोना का असर: बनारस में गंगा आरती में श्रद्धालुओं को बांटे गए मास्क, हाथों को भी किया जा रहा सैनेटाइज

पुलिस ने मीडिया को बताया कि कहा कि 27 वर्षीय शख्स कमारपालयम का रहने वाला है और एलपीजी सिलेंडर के डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है. वे दोनों कथित तौर पर दो साल से एक-दूसरे के प्यार में थे, युवती एक कॉलेज में दूसरे साल की बी कॉम की छात्रा थी.
लड़की आठ महीने की प्रेग्नेंट थी. लेकिन दोनों की शादी इसलिए नहीं हो रही थी कि लड़के के परिवार ने इसका विरोध किया था. इसके बाद दोनों ने फैसला किया था किसी के बताए बगैर डिलीवरी करेंगे.
दोनों एक फार्म में पहुंचे और वहीं यह घटना हुई. बुरी तरह खून निकलने के बाद जब लड़का पास के अस्पताल में उसे लेकर गया तो डॉक्टर्स दंग रह गए. लड़की को तत्काल ऑपरेशन थियेटर में भर्ती कराया गया. लड़की ने वहीं एक मृत बच्चे को जन्म दिया.

कोरोना वायरस के इस मरीज ने शेयर किया अनुभव, पोस्ट हुआ वायरल

युवक को अस्पताल परिसर के अंदर ही पुलिस को सौंप दिया गया. युवती की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. लड़के पर एक मामला भी दर्ज किया गया है.

तिरुवल्लुर जिले के एसपी ने मीडिया को बताया है कि युवती के बयान के बाद उस व्यक्ति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया, दोनों के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है.


देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages