कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा - Third Eye News

हर खबर पर नजर Live Updates

Breaking

हमारे जनसेवा की सेवाएं

हमारा जन सेवा केंद्र हरदोई के सुभाष नगर में और महोलिया शिवपार में उपस्थित है अभी संपर्क करें 7897213125

शनिवार, 14 मार्च 2020

कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा

कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
नरेंद्र मोदी

अखिल राज सिंह, 

दिल्ली में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. इस महामारी का डर और खौफ भी दिखने लगा है. बाजार से रौनक गायब है, दुकानें खुली हैं, लेकिन खरीदार नदारद हैं. दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे शहरों का हाल भी ऐसा ही है. कोरोना के बचाव में महाराष्ट्र में सख्त कदम उठाए हैं और जिम, थिएटर, गार्डेन बंद कर दिए हैं.

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अगर किसी की मौत होती है तो उसके परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस के रिलीफ ऑपरेशन में लगे कर्मचारियों की मौत पर भी सरकार की ओर से इतनी सहायता राशि दी जाएगी. इससे पहले सरकार ने कोविड-19 को सूचीबद्ध आपदा घोषित कर दिया था. इसके तहत अब स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड से पीड़ितों को सहायता प्रदान की जाएगी.

बता दें, भारत में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. महाराष्ट्र में 2 नए मामले सामने आने के साथ देश में अब तक 85 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 13 राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं, ताकि यह बीमारी और आगे न बढ़े. देश में 24 घंटे में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामले आने से हड़कंप है. देश में कोरोना से दूसरी मौत राजधानी दिल्ली में हुई है. विदेश से लौटे बेटे से बुजुर्ग महिला में वायरस का संक्रमण हुआ जो पहले से डायबिटिज और हाइपर टेंशन की पीड़ित थी.

खौफनाक कोरोना की वैक्सीन तैयार, अगले माह से इंसानों पर परीक्षण

दिल्ली में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया है. इस महामारी का डर और खौफ भी दिखने लगा है. बाजार से रौनक गायब है, दुकानें खुली हैं, लेकिन खरीदार नदारद हैं. दिल्ली ही नहीं देश के दूसरे शहरों का हाल भी ऐसा ही है. कोरोना के बचाव में महाराष्ट्र में सख्त कदम उठाए हैं और जिम, थिएटर, गार्डेन बंद कर दिए हैं. कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखने पर नागपुर के 5 मरीजों को मायो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उधर गुजरात के वडोदरा में रेलवे की तरफ से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहां पोस्टर के जरिए लोगों को जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है. मुंबई में नेवी ने 19 क्वारंटीन कैंप बनाए हैं, जिसमें शुक्रवार को ईरान से लौटे 44 लोगों को भर्ती कराया गया.
कोरोना वायरस को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने एहतियाती कदम उठाए हैं. यूपी के गौतमबुद्ध नगर में शनिवार से स्कूल 22 मार्च तक बंद रहेंगे. ऐसे ही बिहार में 31 मार्च तक बंद स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं. कोरोना के खतरे से सिनेमाघरों में भी तालाबंदी है. 
पंजाब के स्कूलों में भी 31 मार्च तक छुट्टी कर दी गई, लेकिन तय वक्त पर ही परीक्षाएं होंगी. दूसरी ओर इटली में मरने वालों की संख्या 1266 हो गई है. शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 250 लोगों की हुई मौत की खबर है. इसे देखते हुए एयर इंडिया ने इटली, दक्षिण कोरिया, कुवैत की उड़ानें रद्द कर दी हैं. यह पाबंदी 30 अप्रैल तक जारी रहेगी. चीन में हालात संभलने की खबरों के बीच WHO ने कहा है कि अब यूरोप कोरोना की महामारी का केंद्र बन गया है.


दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages