कोरोना वायरस से बचाव के लिए BSNL-Jio कनेक्शन पर प्री-कॉल अवेयरनेस मैसेज जारी
अखिल राज सिंह
हरदोई,
हरदोई,
केंद्र सरकार ने भारत में लोगों को खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर जागरूक करने के लिए बीएसएनएल और जियो कनेक्शन्स पर प्री-कॉल अवेयरनेस कैंपेन जारी किया है।
हो सकता है आज-कल में आपने किसी को कॉल किया हो और कॉलर ट्यून की जगह अचानक खांसते हुए एक व्यक्ति की आवाज आई हो. साथ ही में कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताए गए हों. ये और कुछ नहीं बल्कि भारत संचार निगम लिमिटेड और रिलायंस जियो कनेक्शन्स पर चलाया गया प्री-कॉल अवेयरनेस कैंपेन है, ताकि लोगों को फैलते कोरोना वायरस को लेकर सचेत किया जा सके.
बिना डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं अपना Aadhaar कार्ड! UIDAI के नए नियम जारी
आपको बता दें इस खतरनाक वायरस ने अब तक दुनियाभर में हजारों लोगों को अपनी चपेट में लिया है और अब भारत में भी 34 लोगों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस अवेयरनेस कैंपेन को मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर द्वारा चलाया गया है.
BSNL और Jio ने अपने ग्राहकों के लिए प्री-कॉल अवेयरनेस कॉलर ट्यून सेट किया है. ये उन नंबर्स पर किया गया है, जिन पर प्री-सेट कॉलर ट्यून नहीं है. इस अवेयरनेस कॉलर ट्यून में एक वॉयस मैसेज है. इसके जरिए लोगों को COVID-19 से बचने के लिए अलग-अलग उपायों के बारे में बताया जा रहा है. इसे किसी भी नेटवर्क से कॉल करने वाले यूजर द्वारा सुना जा सकता है.
कोरोना वायरस: सरकार की एडवाइजरी- भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
समाचार एजेंसी ANI ने एक अज्ञात स्वास्थ्य अधिकारी का हवाला देते हुए कहा, 'COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार ने बीएसएनएल और Jio फोन कनेक्शन्स पर प्री-कॉल अवेयरनेस मैसेज जारी किया है.'
इस प्री-कॉल अवेयरनेस कॉलर ट्यून की शुरुआत एक व्यक्ति के खांसने से होती है. आगे बताया जाता है कि कैसे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. इसमें बताया गया है कि खांसते या छींकते समय हमेशा अपने चेहरे को टिशू पेपर या रूमाल से ढंक लें. नियमित तौर पर अपने हाथ को साबुन से धोते रहें.
पांच गुना महंगा डेटा खरीदने को रहें तैयार, JIO ने की सिफारिश
#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें