![]() |
उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता |
लखनऊ, 12 March, 2020
उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हो गई थी. हत्या का आरोप बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 11 लोगों पर लगा था. तीस हजारी कोर्ट ने 7 लोगों को दोषी ठहराया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए BSNL-Jio कनेक्शन पर प्री-कॉल अवेयरनेस मैसेज जारी
उन्नाव केस: पिता की हत्या मामले में कुलदीप सेंगर को आज मिलेगी सजा
कुलदीप सेंगर समेत 7 लोग दोषी करार9 अप्रैल, 2018 को हुई थी पिता की हत्याउन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की हत्या के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर पर सजा का ऐलान आज होगा. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर समेत सात आरोपियों को दोषी करार दिया था, जबकि 4 लोगों को बरी कर दिया गया था. पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हो गई थी.
बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने 2017 में कथित रूप से महिला का अपहरण कर रेप किया था, जब वह नाबालिग थी. कोर्ट ने पिछले साल 20 दिसंबर को सेंगर को लड़की के दुष्कर्म के आरोप में जेल भेज दिया था. दुष्कर्म की शिकायत हालांकि तब दर्ज की गई थी जब पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित आधिकारिक आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.
यहां से शुरू हुआ विवाद
कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर ने पीड़िता के पिता की पिटाई की थी, जिसके बाद पीड़िता ने यह कदम उठाया था. जुलाई 2018 में दाखिल आरोप पत्र के अनुसार, पीड़िता के पिता अपने एक साथी के साथ गांव लौट रहे थे, और उसी दौरान शशि प्रताप सिंह नामक एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया.
पढ़ें:
खौफनाक कोरोना की वैक्सीन तैयार, अगले माह से इंसानों पर परीक्षण
हिरासत में हुई थी मौत
इसके बाद शशि सिंह ने अपने साथियों को बुलाया, जिनमें सेंगर का भाई अतुल भी था. इन लोगों ने पीड़िता के पिता को बुरी तरह पीटा. इसके बाद गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस स्टेशन ले जाया गया और दो दिन बाद पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई.
पढ़ें:
गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने के आसार
इन लोगों पर लगा था आरोप
पीड़िता के पिता की अतुल द्वारा पिटाई किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया. इस मामले में कोर्ट ने इससे पहले कुलदीप सेंगर, उसके भाई, थाना प्रभारी अशोक सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक कामता प्रसाद, कांस्टेबल आमिर खान और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाए थे.
#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें