![]() |
(जनपद हरदोई)।चीन से शुरू हुये कोरोना वायरस के आतंक ने |
उप्र के जनपद हरदोई के कस्बा शाहाबाद में दस्तक दे दी है।इसकी खबर से हड़कंप मच गया है । शाहाबाद नगर के मोहल्ला चौक निवासी वेदप्रकाश रस्तोगी का 26 वर्षीय पुत्र दीपक रस्तोगी जर्मनी के लोवर ववेरिया स्थित पासुआ यूनिवर्सिटी मे मास्टर आफ सर्जरी की पढाई कर रहा है।
तीन मार्च को हवाई यात्रा कर शाहाबाद नगर स्थित पैत्रक निवास आया।गुरुवार को तेज बुखार आ जाने की खबर पर स्वास्थ्य महकमा हरकत मे आया आनन फानन मे जिला मुख्यालय से डॉ सीपी सिंह के नेतृत्व में धीरेंद्र सिंह, प्रवीण दीक्षित आदि की टीम सीधे चौक (सरदार गंज ) स्थित दीपक रसतोगी के मकान पर पहुंची। और उसका चेक अप करने के बाद दीपक को हरदोई लाकर कोरोना वायरस के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना वायरस को लेकर चेकअप किए जाने के बाद हड़कंप की स्थिति है।इस सन्दर्भ मे मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत का कहना है कि युवक विदेश से आया है।और तेज बुखार के चपेट मे है।उसे संदिग्ध मिनते हुये आइसोलेशन वार्ड मे रखा गया है।आवश्यक जांचे कराई जा रही है रिपोर्ट आने तक यह नही कहा जा सकता कि युवक कोरोनावायरस से ग्रसित है।
इधर सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे नघेटा रोड से आइसोलैशन वार्ड मे जाने के लिये रास्ता बनाई गयी इधर से दीवार को तोडा गया है।।
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें