पांच गुना महंगा डेटा खरीदने को रहें तैयार, JIO ने की सिफारिश
![]() |
जियो |
भारत की टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रही हैं. ऐसे अब इसका असर धीरे-धीरे कस्टमर्स को दिखने लगा है. हाल ही में टैरिफ बढ़ाए गए हैं. लेकिन अब आपका मोबाइल यूज करना और भी महंगा हो सकता है.
टेलीकॉम रेग्यूलेटर बॉडी TRAI दरअसल एक फ्लोर प्राइसिंग लाने की तैयार कर रही है. Reliance Jio ने TRAI को फ्लोर प्राइस बढ़ाने की सजेशन दिया है. इस कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में डेटा के लिए 15 रुपये प्रति जीबी फिक्स करना चाहिए.
Reliance Jio ने TRAI को ये भी सलाह दी है कि कुछ समय यानी छह से नौ महीने के बाद इसे बढ़ाकर 20 रुपये प्रति जीबी भी किया जा सकता है. ET Telecom की एक रिपोर्ट में ये बातें सूत्रों के हवाले से कहीं गई हैं.
Xiaomi के 40 वॉट वायरलेस चार्जर की मिली झलक, 40 मिनट में 4,000 एमएएच बैटरी को किया फुलचार्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस Jio ने कहा है कि भारतीय कस्टमर्स प्राइस सेंसिटिव है. फ्लोर प्लान बढ़ाने के लिए जरूरत है कि इसे एक बार में न किया जाए और कुछ समय के अंतराल पर फ्लोर प्लान में बढ़ोतरी की जाए.
#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें