हरदोई में कोरोना वायरस की जांच के लिए रखे गए युवक की रिपोर्ट आई नेगेटिव
अखिल राज सिंह हरदोई, 15 March, 2020
कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
केजीएमसी लखनऊ भेजे गए थे जांच के लिए सैंपल
हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र के दीपक रस्तोगी की रिपोर्ट आई निगेटिव,,
नहीं पाए गए कोरोना वायरस के युवक में कोई लक्षण,,
3 मार्च को जर्मनी से लौटा था युवक,,
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से परिवार व क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस।
बता दें कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शाहाबाद निवासी युवक पढ़ाई कर जर्मनी से कुछ दिन पहले ही हरदोई अपने परिवार में वापस लौटा था corona virus के चलते संंदेह में उसको पकड़कर आइसोलेशन वार्ड में जांच तक रखा गया था
हरदोई के शाहाबाद क्षेत्र के दीपक रस्तोगी की रिपोर्ट आने पर ये साफ हो गया है कि युवक को कोरोना वायरस नहीं है इस ख़बर के चलते स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है
आगरा
कोरोना के मरीज की जानकारी छुपाने के मामले में आगरा में मरीज के परिजनों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत यूपी में पहला मामला दर्ज किया गया है।
डीएम आगरा के निर्देश पर एसएसपी बब्लू कुमार ने डाॅक्टरों की तहरीर पर शहर के सदर थाने में मरीज के परिवार वालों के खिलाफ महामारी एक्ट 270 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंट रेलवे कालोनी में रहने वाली कोरोना वायरस संक्रमित महिला हाल ही में अपने पति के साथ इटली से हनीमून मनाकर लौटी है।
कोरोना वायरस के कारण सभी बैडमिंटन टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक स्थगित
कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बीडबल्यूएफ वर्ल्ड टूर और बैडमिंटन से जुड़े सभी टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिए हैं.
कोरोना वायरस के कारण सभी बैडमिंटन टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक स्थगित
विश्व बैडमिंटन संघ (बीडबल्यूएफ) ने दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए बीडबल्यूएफ वर्ल्ड टूर और बैडमिंटन से जुड़े सभी टूर्नामेंट 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिए हैं. बीडबल्यूएफ के इस फैसले के बाद अब नई दिल्ली में 24 से 29 मार्च तक होने वाला इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट भी स्थगित हो गया है.
बीडबल्यूएफ ने कहा कि उसका यह फैसला रविवार को समाप्त होने वाले ऑल इंग्लैंड ओपन के बाद सोमवार से लागू होगा. बैडमिंटन की शीर्ष संस्था ने कहा कि सभी सदस्यों की सलाह से इस समय सभी टूर्नामेंट को रद्द किया जा रहा है, क्योंकि खिलाड़ियों की यात्रा को लेकर बहुत सारे प्रतिबंध लगे हुए हैं. संस्था ने कि फेडरेशन सभी खिलाड़ियों, सदस्यों और अधिकारियों के स्वास्थ्य की चिंता करता है.
हरदोई और पूरे देश में कॉरोना वायरस से लाइव अपडेट के लिए हमें अभी सब्सक्राइब करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें