![]() |
औरैया में डबल मर्डर केस से सनसनी |
अखिल राज सिंह 16 मार्च 2020
हरदोई मे कोरोना की दस्तक संदिग्ध मरीज मिलने से मचा हडकम्प।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया शहर के नारायणपुर इलाके में रविवार को जमीन के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट और गोलीबारी में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस आरोपियों पर NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी.
खौफनाक कोरोना की वैक्सीन तैयार, अगले माह से इंसानों पर परीक्षण
पुलिस सूत्रोंने बताया कि अधिवक्ता मंजुल चौबे और विधान परिषद सदस्य कमलेश पाठक के परिवार के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. आरोप है कि पाठक और उनके भाई अपने समर्थकों के साथ आये और मारपीट और बवाल के बाद गोलीबारी करने लगे.
इस दौरान अधिवक्ता मंजुल और उसकी बहन को गोली लग गयी. बहन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मंजुल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोहरे हत्याकांड के बाद तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस ने फोन पर सुना 'हमने गोद दिया', फिर कुछ इस तरह से बिछाया आईबी कर्मी की हत्या के आरोपी के लिए जाल
कोरोना पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख का मुआवजा
वारदात के बाद पुलिस ने कमलेश पाठक और उनके भाइयों सन्तोष तथा रामू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. क्षेत्रीय अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें