#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
Google search से ऐसे भेजें WhatsApp मैसेज, ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं
Hardoi ,
WhatsApp ऐप बिना ओपन किए आप अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकते हैं, इसके लिए आपको गूगल ऐप के सर्च फीचर यूज करना होगा.
WhatsApp
Google Assistant के जरिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से अभी भी यूजर्स WhatsApp मैसेज कर सकते हैं. इसी तरह का एक फीचर और भी है जिसके तहत अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं और आपके पास लेटेस्ट वर्जन का एंड्रॉयड है तो आप सीधे गूगल सर्च से वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल ऐप का सहारा लेना होगा. अब आप ये सोच रहे होंगे कि WhatsApp मैसेज भेजना ही है तो क्यों न WhatsApp ही ओपन कर लें, लेकिन ऐसा नहीं है.
कई बार आप गूगल ऐप पर कुछ सर्च कर रहे होते हैं और वॉट्सऐप ओपन नहीं करना चाहते. ऐसे में सीधे गूगल ऐप के सर्च बार में जा कर WhtsApp टाइप करें. यहां सर्च के नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा. Send a WhatsApp message सबसे ऊपर दिखेगा.
Send a WhatsApp message के नीचे To और Message का ऑप्शन मिलेगा. To पर टैप करके आप कॉन्टैक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं जिन्हे मैसेज भेजना है. इसके ठीक नीचे आपको मैसेज टाइप करने का ऑप्शन मिलेगा. मैसेज टाइप करें और सेंड आइकॉन पर क्लिक करें. मैसेज WhatsApp के जरिए कॉन्टैक्ट को चला जाएगा. यानी आपको WhatsApp मैसेज भेजने के लिए ऐप ओपन करने की जरूरत ही नहीं है.
आपको बता दें कि ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए है और हमने आईफोन में इसे चेक किया है, लेकिन ये ऑप्शन यहां नहीं मिलता है.
हालांकि ऐसे WhatsApp मैसेज सेंड करने के लिए आपके स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप होना चाहिए और जाहिर है वॉट्सऐप अकाउंट भी चालू रहना चाहिए ताकि गूगल सर्च बार यूज करके आप वॉट्सऐप मैसेज सेंड कर सकें.WhatsApp
मैसेज Google Assistant के जरिए भेजने के लिए आप Ok Google या Hey Google बोल कर Send WhatsApp message कमांड यूज कर सकते हं. इसके बाद भी आपको कुछ इसी तरह का ऑप्शन मिलेगा जिसे यूज करके बिना वॉट्सऐप ऐप ओपन किए डायरेक्ट वॉट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं.
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें