#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
बुरी खबर! 1 जुलाई के बाद से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp!
चेक कर लें आप भी तो नहीं कर रहे उस फोन का इस्तेमाल, जिसमें बंद होने वाला है वॉट्सऐप....
स्मार्टफोन यूज़र्स का सबसे पसंदीदा ऐप WhatsApp यूजर्स लिए बुरी खबर लाया है. कंपनी ने अपने FAQ सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है कि एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के ऑपरेटिंग सिस्टम, iOS 7 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहे iPhone पर भी 1 फरवरी, 2020 के बाद WhatsApp काम नहीं करेगा.
ब्लॉग में लिखा है कि जो यूज़र्स इन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहै हैं, वह इस तारीख के बाद ना ही नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही वेरिफिकेशन जैसी एक्टिविटी कर पाएंगे. वॉट्सऐप ने कहा है कि ये ऐलान सिर्फ उन लोगों पर असर डालेगा, जिनके पास 6 साल से ज़्यादा पुराना स्मार्टफोन है.
ये भी पढ़ें>> केंद्र सरकार के विभागों में 6.84 लाख पद खाली, अगले साल से मिलेंगी नौकरियां
ये भी पढ़ें>> केंद्र सरकार के विभागों में 6.84 लाख पद खाली, अगले साल से मिलेंगी नौकरियां
ब्लॉग में वॉट्सऐप ने यह भी लिखा है कि 31 दिसंबर, 2019 के बाद विंडोज़ फोन में वॉट्सऐप बंद कर दिया जाएगा. साथ ही कहा कि हो सकता है 1 जुलाई 2019 से Windows Store से WhatsApp को हटा दिया जाएगा. स्टैटकाउंटर की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में सिर्फ 0.24% लोग रही विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं.
WhatsApp FAQ page
कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समय में WhatsApp एंड्रॉयड के 4.0.3 वर्जन के बाद के सारे ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. iPhone में ये iOS 8 के बाद के सारे वर्जन के लिए उपलब्ध ह और KaiOS 2.5.1 के बाद के OS पर जिसमें JioPhone और JioPhone 2 शामिल है, उसपर चलता है. एक्टिव प्लैटफॉर्म ना होने की वजह से Windows में वॉट्सऐप कभी भी काम करना बंद कर सकता है.
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें