![]() |
केशव प्रसाद ने शेयर की अपनी रिपोर्ट |
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कराया कॉरोना चेकअप निकला ये परिणाम
कोरोना की किसी भी समस्या हो मिला व्हाट्सएप नंबर, तुरंत जवाब मिलेगाउत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए ये बताया कि उन्होंने कोरोनावायरस का टेस्ट करवा लिया है और उन्हें कॉरॉना की रिपोर्ट में निगेटिव आया है
उन्होंने लिखा -
भगवान और माँ भगवती की कृपा से कोरोना संक्रमण की जाँच कराई जिसमें जाँच रिपोर्ट के अनुसार कोरोना निगेटिव पाया गया है !
आप सबका आशीर्वाद ही संक्रमण से मेरी और साथ रहने वालों की भी रक्षा करने का काम किया है।
जय जय श्रीराम जय माँ जगदम्बा
कोरोना वायरस के इस मरीज ने शेयर किया अनुभव, पोस्ट हुआ वायरल
कोरोना ने पूरी दुनिया में दहसत मचा रखी है. भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 309 पहुंच चुकी है, जिनमें से चार लोगों की मौत भी हो चुकी है और 28 लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना ने जिस तेजी से भारत मे पैर पसारने सुरु किए हैं, उसने सबकी चिंता बढ़ा दी है
इसी बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने भी अपना टेस्ट करवा लिया है और और खुशी की बात है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है
देखें tweet-
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखेंभगवान और माँ भगवती की कृपा से कोरोना संक्रमण की जाँच कराई जिसमें जाँच रिपोर्ट के अनुसार कोरोना निगेटिव पाया गया है !— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) March 21, 2020
आप सबका आशीर्वाद ही इस संक्रमण से मेरी और साथ रहने वालों की भी रक्षा करने का काम किया है!!
जय जय श्रीराम जय माँ जगदम्बा pic.twitter.com/wVsXuYQwOV
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें👇👇
#akrsc4497news
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें