योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले तीन दिनों के लिए पूरा यूपी लॉकडाउन - Third Eye News

हर खबर पर नजर Live Updates

Breaking

हमारे जनसेवा की सेवाएं

हमारा जन सेवा केंद्र हरदोई के सुभाष नगर में और महोलिया शिवपार में उपस्थित है अभी संपर्क करें 7897213125

मंगलवार, 24 मार्च 2020

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले तीन दिनों के लिए पूरा यूपी लॉकडाउन

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले तीन दिनों के लिए पूरा यूपी लॉकडाउन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले तीन दिनों के लिए पूरा यूपी लॉकडाउन

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अगले तीन दिनों के लिए पूरा यूपी लॉकडाउन

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 524 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में अब तक 101 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.

  

LIVE: गुजरात, कर्नाटक, MP में बढ़े कोरोना के केस, मरीजों की संख्या हुई 524

लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या

अब तक 524 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

10 लोगों की हुई मौत, 44 हुए ठीक

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से

तेजी से बढ़ रहे हैं मामलेदेशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब तक आंकड़ा 524 पहुंच गया है. आज गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में केस बढ़े हैं.


मरीजों की संख्या हुई 511तमिलनाडु में तीन और केस सामने आए हैं. देशभर में मरीजों का आंकड़ा 511 हो गया है.

महाराष्ट्र में 100 के पार मरीजमहाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 100 को पार कर गया है. अब तक 101 पॉजिटिव के सामने आए हैं. देशभर में मरीजों की संख्या 508 हो गई है, जिसमें 10 की मौत और 44 सही ठीक हो चुके हैं.

कर्नाटक में 4 नए केसकर्नाटक में कोरोना वायरस के चार नए केस मिले हैं. अब तक इस प्रदेश में कोरोना के 37 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. इसके अलावा मणिपुर में भी कोरोना का एक मामला आया है. यूके से लौटी एक युवती संक्रमित मिली है. देशभर में मरीजों की संख्या 504 हो गई है.


तेजी से बदल रहे हैं आंकड़ेकोरोना वायरस से अब तक 500 लोग संक्रमित हैं. ये आंकड़े तेजी से बदल रहे हैं. हर घंटे मरीजों की तादाद बढ़ रही है. हर रोज मरीजों की तादाद बढ़ रही है. भारत में कोरोना वायरस का पहला केस 30 जनवरी 2020 को रिपोर्ट हुआ. पहले केस से 100 केस होने में 45 दिन लगे. अब लगभग हर पांच दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के केस दोगुने हो रहे हैं.

ये हैं राज्यवार आंकड़ेकोरोना के आंध्र प्रदेश में 7, बिहार में 2, छत्तीसगढ़ में एक, चंडीगढ़ में 6, दिल्ली में 29, गुजरात में 30, हरियाणा में 26, हिमाचल प्रदेश में 2, जम्मू-कश्मीर में 4, कर्नाटक में 33, केरल में 95, लद्दाख में 13, मध्य प्रदेश में 6, महाराष्ट्र में 97, ओडिशा में 2, पुदुचेरी में एक, पंजाब में 23, राजस्थान में 32, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 33, उत्तर प्रदेश में 33, उत्तराखंड में 5 और पश्चिन बंगाल में 7 केस आए हैं. इसमें से 10 की मौत हो गई है, जबकि 44 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज्यादा केसदेशभर में कोरोना के करीब 500 मामले सामने आए हैं. कोरोना के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से हैं. यहां 97 लोगों में संक्रमण मिला है. इसमें तीन की मौत हो चुकी है. इसके बाद केरल का नंबर आता है. केरल में अब तक 95 केस सामने आए हैं. गनीमत की बात है कि केरल में किसी की मौत नहीं हुई है.



देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें

 हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें👇👇 
#akrsc4497news 

दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages