क्या आप जानना चाहते हैं कोरोना से जुड़ी अब तक की सबसे बड़ी खबरें पढ़े यहां
अखिल राज सिंह लखनऊ
हंता वायरस पहुंचा अमेरिका जाने कितना ख़तरनाक है ये
कोरोना वायरस ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया में तबाही मचा रखी है इस वायरस के परिणाम इतने घातक हो रहे हैं बहुत मुश्किल से ही एक इंसान बच पाता है दुनिया के कई देश इसकी चपेट में आ चुके हैं
वहीं जहां से यह शुरू हुआ था चीन का बुहान शहर इससे अब उबरने लगा है ऐसा प्रतीत होता है , कोरोना वायरस कि अभी तक कोई दवा नहीं बनी है और ना कोई इलाज इसका सिर्फ एक ही इलाज है कि सरकार जैसा कहती है वैसा करें।
आपको पता है अभी तक कितने लाख लोग इंडिया आए हैं, सब पर है सरकार की नजर
अगर आपने सावधानी से काम नहीं लिया तो कल यह आपको ही नहीं आपके परिवार के लिए भी घातक साबित हो सकता है देखने में आया है कि कुछ लोग शहरों से आकर चुपके से अपने गांव में रहने लगे हैं,
उन लोगों को यह नहीं पता कि वह सरकार को नहीं अपने परिवार और रिश्तेदारों को धोखा दे रहे हैं उनको मौत के मुंह में धकेल रहे हैं , सिर्फ एक जांच ही करवानी है वह करवा ले फिर अपने घर वापस लौट जाएं।
अब सुनिए कोरोना वायरस से जुड़ी कुछ ताजा खबरें
- चीन कर रहा है बुहान शहर को फिर से खोलने की तैयारी
- देश मे बड़ी कोरोना पीड़ितों की संख्या 724 केस 13 की मौत
- #Lockdown के चलते हो सकते हैं कई बड़े ऐलान, RBI गवर्नर कर रहे हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 9 महीने की गर्भवती को लॉकडाउन के बीच हुई प्रसव पीड़ा, दो जिलों की पुलिस ने ऐसे की मदद
- Jio लेकर आया वर्क फ्रॉम होम प्लान, अब इन वाउचर्स के साथ मिलेगा डबल डेटा
- बरेली के इज्जतनगर की रहने वाली तमन्ना अली की है. तमन्ना 9 महीने की गर्भवती थीं और उनके पति काम के सिलसिले में नोएडा में थे. तमन्ना को पता था कि उन्हें कभी भी प्रसव पीड़ा हो सकती है. परेशान होकर उन्होंने वीडियो जारी कर मदद मांगी. उनका वीडियो देखने के बाद बरेली के एसएसपी शैलेष पांडे ने उनसे फोन पर बात की और मदद का आश्वासन दिया. शैलेष ने नोएडा के एसएसपी रणविजय सिंह से मदद मांगी. रणविजय ने तमन्ना के पति को गाड़ी से बरेली भिजवाया. पति के पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही तमन्ना को बेटा हुआ
- कोरोना वायरस की वजह से गरीबों को झेलनी पड़ रही है गरीबी की मार ना वह घर से बाहर निकल सकते हैं मजदूरी के लिए और ना उनको दो वक्त की रोटी भी नसीब हो रही है सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं पर अभी तक उन गरीबों के पास इन योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है
- एक तरफ सरकार ने गुटखा खाने पर पाबंदी लगाई हुई है दूसरी तरफ गुटका खाने वाले दुगने या चार गुने दाम पर भी गुटका खरीदने को तैयार और दुकानदार भी बेच रहे हैं चोरी छुपे माल
- शहरों में सरकार ने की हुई है सख्ती, लेकिन गांव में अभी भी लोग खुलेआम टहल रहे हैं
- सरकार ने परचून की या खाद्य पदार्थों की बड़ी दुकानें तो खुलवा रखी हैं पर वहां जाने के लिए लोगों के पास उनका साधन उपयोग करने की परमिशन नहीं दे रखी दोनों ही तरफ से लोग भूखे मर रहे हैं
- कई जगह तो सब्जी भी 3 गुने दाम तक बेची जा रही है
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
. हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
. दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें