WhatsApp में आया वो फीचर, जिसका लंबे वक्त से था इंतजार
WhatsApp ने एंड्रॉयड और iPhone के लिए अपने ऐप के लेटेस्ट बिटा वर्जन में एक मोस्ट अवेटेड फीचर को जारी किया है. इस फीचर के तहत ग्रुप कॉल की लिमिट बढ़ा दी गई है. नए बिटा वर्जन में ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉलिंग के लिए 8 लोगों तक का सपोर्ट दिया गया है. पहले केवल चार लोगों का ही सपोर्ट दिया जाता था.
ये भी पढ़ें- पीएम गरीब कल्याण योजना: जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन, कैश से सिलेंडर तक का मिल रहा फायदा
हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप इस सोशल डिस्टेंसिंग के समय में ग्रुप कॉलिंग की लिमिट बढ़ाने के लिए काम कर रहा है. ऐसे समय में जब तमाम कंपनियां और क्लास रूम बंद हैं, तब इस नए फीचर के जरिए वॉट्सऐप Zoom और Google Duo जैसे पॉपुलर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप से मुकाबला करने की कोशिश कर रहा है.
पॉपुलर वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अब वॉट्सऐप ग्रुप वॉयस या वीडियो कॉल में 8 यूजर्स तक जुड़ सकते हैं. इस नए फीचर को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए वॉट्सऐप के बिटा ऐप में v2.20.133 में जारी किया गया है. वहीं, iPhone यूजर्स के लिए इसे बिटा ऐप के v2.20.50.25 में जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- सरकार ने इन लोगों के खातों में डाले हैं Cash रुपए, जानें आप भी हैं क्या शामिल, जानें कैसे करें चेक
वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर ने कहा है कि यूजर्स को 8 पार्टिसिपेंट्स के साथ कॉलिंग करने के लिए यूजर्स को लेटेस्ट बिटा वर्जन में होना पड़ेगा. अगर आपने पहले ही अपडेट कर लिया है और इसके बावजूद भी ये नया फीचर नजर नहीं आ रहा है, तो वॉट्सऐप को रिइंस्टॉल कर सकते हैं. ट्रैकर का कहना है कि कंपनी इसे धीरे-धीरे जारी कर रही है.
ये भी पढ़ें कोरोंना वायरस के इस मरीज ने शेयर किया अनुभव, पोस्ट हुआ वायरल
वॉट्सऐप में ग्रुप कॉल करने के लिए आपको ग्रुप ओपन करना होगा और टॉप राइट में कॉल बटन पर क्लिक करना होगा. अगर ग्रुप में 8 से ज्यादा पार्टिसिपेंट्स होंगे तो ऐप पूछेगा कि आप किन कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना चाहते हैं, अगर 8 से ज्यादा नहीं होगे तो कॉल सीधे शुरू हो जाएगा.जो ग्रुप पार्टिसिपेंट्स आपके एड्रेस बुक में ऐडेड नहीं होंगे वो कॉल में शामिल नहीं होंगे.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें