पीएम गरीब कल्याण योजना: जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन, कैश से सिलेंडर तक का मिल रहा फायदा
सरकार की ओर से 1.7 लाख करोड़ रुपये का जो पैकेज पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए घोषित किया गया है, उससे बड़ी मदद पहुंच रही है। आइए जानते हैं, इस स्कीम से किसे मिल रहा है कितना फायदा...
जानें, कैसे उठा सकते हैं पीएम गरीब कल्याण य़ोजना का फायदा
कोरोना से निपटने के लिए मोदी सरकार की ओर से 3 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया है। 40 दिनों के इस लॉकडाउन से गरीब तबके के सामने रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में सरकार की ओर से 1.7 लाख करोड़ रुपये का जो पैकेज पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों के लिए घोषित किया गया है, उससे बड़ी मदद पहुंच रही है। आइए जानते हैं, इस स्कीम से किसे मिल रहा है कितना फायदा…
ये भी पढ़ें- सरकार ने इन लोगों के खातों में डाले हैं Cash रुपए, जानें आप भी हैं क्या शामिल, जानें कैसे करें चेक
जन धन योजना और पीएम किसान स्कीम की रकम जारी: पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 13 अप्रैल तक 32.32 करोड़ लाभार्थियों को 29,352 करोड़ रुपये की रकम मिल चुकी है। जन धन योजना के लाभार्थियों की बात करें तो 19.86 करोड़ महिलाओं के खातों में 9,930 करोड़ रुपये की रकम ट्रांसफऱ की गई है। पीएम किसान योजना के तहत 7.47 करोड़ किसानों को 14,946 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
हजारों करोड़ पेंशन के लिए जारी: विधवा पेंशन, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन के तहत 1,405 करोड़ रुपये की रकम 2.82 करोड़ लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है। इसके अलावा निर्माण के क्षेत्र में काम करने वाले 2.17 करोड़ मजदूरों तक 3,071 करोड़ रुपये अब तक पहुंचे हैं।
20 लाख टन राशन बांटने की तैयारी: अब यदि प्रधानमंत्री गरीब खाद्यान्न योजना की बात की जाए तो इसके तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को अब तक 2.65 लाख मीट्रिक टन राशन मिल चुका है। सरकार की ओर से अब तक 20.11 लाख टन राशि वितरण के लिए रिलीज किया जा चुका है। यही नहीं 1 किलो मुफ्त दाल भी दी जानी है, जिसके लिए 4 हजार मीट्रिक टन दालें कोटे से रिलीज की गई हैं। उज्ज्वला गैस योजना के तहत अब तक 97.8 लाख सिलेंडरों की डिलिवरी हो चुकी है। इस स्कीम से 8 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं।
कैसे कर सकते हैं आवेदन: अब बात करते हैं कि आखिर पीएम गरीब कल्याण य़ोजना के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है। दरअसल इसके लिए आवेदन के लिए कोई अलग से प्रक्रिया ही नहीं है। इस स्कीम को 2016 में नोटबंदी के बाद सरकार की ओर से लॉन्च किया गया था। इसके तहत अघोषित आय की जानकारी देने वालों से 50 पर्सेंट टैक्स वसूलने का प्रावधान तय किया था और 25 फीसदी रकम 4 सालों के लिए सरकार के पास रखने का नियम बनाया गया। यह रकम बिना ब्याज के 4 साल की अवधि पूरी होने पर संबंधित व्यक्ति को सरकार की ओर से लौटाने का वादा किया गया है। सरकार का कहना था कि अघोषित आय वालों से वसूली गई रकम को पीएम गरीब कल्याण योजना के फंड में जमा किया जाएगा और कल्याणकारी योजनाओं पर उस राशि को खर्च किया जाएगा।
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇 #akrsc4497news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें