शाम के समय मच्छर सर के ऊपर क्यों भिनभिनाते हैं
अखिल राज सिंह
लखनऊ,20अप्रैल 2020
ये भी पढ़ें- पीएम गरीब कल्याण योजना: जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन, कैश से सिलेंडर तक का मिल रहा फायदा
अक्सरआपने देखा होगा शाम को अंधेरा होने के बाद यदि आप घर के बाहर खड़े हैं तो अचानक आपके सिर के ऊपर बहुत सारे मच्छर झुंड बनाकर भिनभिनाने लगते हैं। सवाल यह है कि मच्छर सिर की त्वचा में डंक मार कर खून नहीं पी सकता, तो फिर वह सिर के ऊपर झुंड बनाकर क्यों उड़ता रहता है। आइए इस प्रश्न का उत्तर पता करने की कोशिश करते हैं।
नर नहीं, मादा मच्छर इंसान का खून पीते हैं
दुनिया कि ज्यादातर मादाएं शांतिप्रिय होती है और प्रेम एवं वात्सल्य का प्रतीक होती हैं परंतु मादा मच्छर का स्वभाव इससे बिल्कुल अलग होता है। क्या आप जानते हैं नर मच्छर इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि मादा मच्छर इंसान के खून की प्यासी होती है। मादा मच्छर ही रात के समय इंसानों पर हमला करती है और खून पीती है। ऐसा वह उस समय सबसे ज्यादा करती है जब वह गर्भवती होती है।
ये भी पढ़ें- सरकार ने इन लोगों के खातों में डाले हैं Cash रुपए, जानें आप भी हैं क्या शामिल, जानें कैसे करें चेक
मच्छर शाम के समय सिर के ऊपर झुंड बनाकर क्यों उड़ते हैं
तो चलिए अब जान लेते हैं कि मच्छर हमारे सर के ऊपर झुंड बनाकर क्यों भिनभिनाते हैं
इस प्रश्न में शाम का समय सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है ''। यदि आप उसी स्थान पर दूसरे दिन सुबह जाकर खड़े हो जाएं तो मच्छर आपके सिर पर झुंड बनाकर नहीं आएंगे,
लेकिन शाम को ऐसा होगा। यह इसलिए होता है क्योंकि मादा मच्छर को इंसान के पसीने की बदबू बहुत पसंद है। आपके पसीने से निकलने वाली बदबूदार गैस कार्बन डाइऑक्साइड से मिलकर ऊपर की तरफ जाती है। स्वाभाविक है यह आपके सिर के चारों तरफ या फिर दाएं-बाएं से ऊपर की तरफ जा रही हो। यदि आपके बालों में गंदगी है तो फिर इस तरह की गैस और अधिक मात्रा में उत्सर्जित होगी। मादा मच्छर इन्हीं जहरीली गैसों के नशे में झूमते रहते हैं। और आपको लगता है कि यह आपके सर के ऊपर हैं।
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस के इस मरीज ने शेयर किया अनुभव, पोस्ट हुआ वायरल
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
खुशखबरी स्क्रीन पर आए हुए! ऐड पर क्लिक करें और एलसीडी जीतने का मौका!
जवाब देंहटाएंबिल्कुल सही
हटाएं