Whatsapp dark mode enable कैसे करे?
==>हाल ही खबर आया है। कि व्हाट्सएप्प के इस नए फीचर्स में आप उसके थीम को dark mode में करने के साथ-साथ ही उसके chatting theme भी dark कर सजते है।
यहां समझ ना आए तो पेज में सबसे नीचे फोटो देखें⬇️ ⬇️
अब तक आपने सिर्फ youtube,chrome,facebook messanger जैसे एप्लीकेशन को हम dark mode में ही सिर्फ convert करके चलते आये है।
लेकिन अब हम व्हाट्सएप्प में भी dark mode करके चला पाएंगे।
जैसे कि मैंने ऊपर में बताया हु।ये फीचर्स या तो महंगे फ़ोन में अभी तक उपलब्ध कराए गए है।
या तो Xiomi कंपनी के मोबाइल में।
अगर आपके पास काम दाम के मोबाइल है xiomi के अलावा तो आप GBWhatsApp, WhatsApp Plus, WhatsApp Delta, WhatsApp Y जैसे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का सहारा लेकर अपने whatsapp का dark mode इनेबल कर सकते है।
लेकिन मैं आपलोगो को ये सब एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से मना करूँगा।
क्योंकि हालहि के खबर में ये आया है कि ये सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन हमारे personal data को लीक करके बारे बारे कंपनी को सेल्ल कर रहे है।
इसलिए ये सब थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को कम ही इस्तेमाल करे।
अगर आपको अपने whatsapp में dark mode चाहिए तो आपके पास कोई Xiomi कंपनी का फ़ोन होना चाहिए।
क्योंकि Xiomi फ़ोन में हम ऑफिसियल व्हाट्सएप्प के एप्लीकेशन को डार्क मोड में कर सकते है।
Whatsapp dark mode क्या है? इसके फायदे क्या है?
यहां समझ ना आए तो पेज में सबसे नीचे फोटो देखें⬇️ ⬇️
==>व्हाट्सएप्प dark mode एक व्हाट्सएप्प कंपनी के द्वारा लांच किए नए फीचर्स में से एक है।
व्हाट्सएप्प ने लोगो की मोबाइल की बैटरी को देखते हुए ये नायाब फीचर्स को अपने यूज़र्स के लिए लांच किया है।
पहले लोग व्हाट्सएप्प चलते वक्त बैटरी खत्म हो जाती थी।तो लोग परेशान हो जाते थे।
इससे हमारा बैटरी हद से ज्यादा बचेगा।इसके और कई फायदे है।
जैसे की-
- व्हाट्सएप्प को dark mode में चलते वक़्त आपका डेटा भी कम खर्च होगा।
- आपका आंखों पर व्हाट्सएप्प चलते वक़्त आँसू नही आएंगे।
- dark mode enable के समय व्हाट्सएप्प चलते वक़्त आपका आंखों पर ज़ोर नही पड़ेगा।
- आपका बैटरी भी व्हाट्सएप्प में जब डार्क मोड इनेबल रहेगा तो बहुत ही काम खर्च होगा।
Whatsapp के dashboard को dark mode में कैसे करे?
==>व्हाट्सएप्प के डैशबोर्ड को डार्क करने के लिए आपके पास ऊपर बताये गए किसी एक ब्रांड की मोबाइल या ऊपर बताये गए एंड्राइड वर्शन वाले फ़ोन आपके पास होना चाहिए।
अगर आपके पास वैसे ही फ़ोन है तो उसके व्हाट्सएप्प में डार्क मोड इनेबल करने के तरीके को जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
यहां समझ ना आए तो पेज में सबसे नीचे फोटो देखें⬇️ ⬇️
यहां समझ ना आए तो पेज में सबसे नीचे फोटो देखें⬇️ ⬇️
Now Follow These Steps:-
STEP1:- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से Mi Store पर जाना होगा।वह जाकर आपको वहाँ पर आपको Mi Theme को open करना होगा।
और उसके बाद एक theme को download करना होगा।
STEP2:-वैसे आपको Mi Theme Store पर बहुत सारे Theme मिल जाएंगे।
लेकिन आपको सिर्फ एक ही Theme Search करनी है। उस Theme का नाम Falt Kola है
आपको बस यही लिख कर Search कर देना है। और उस theme को डाउनलोड करके सिर्फ Apply कर देना है । ये theme सिर्फ 20MB की है।
STEP3:-अब आपका काम हो गया अब आप देखेंगे की आपके फ़ोन का Look Change हो गया है।
Dialer का रंग, Notification bar का रंग , Youtube, Browser, File manager, सब कुछ Dark हो चुका है।
अब अपना WhatsApp Open कीजिये, तो आप देख सकते है आपका WhatsApp पूरा Dark मतलब पूरा dark mode में हो चुका है।
तो इस प्रकार आप अपने whatsapp के dashboard को dark mode में कर सकते है।
Note:-“अगर आपको ऊपर बताया गया theme नही मिलता है,तो मैं नीचे कुछ theme का नाम reccomnded कर रहा हु जिसे आप apply करेंगे तो आपका फ़ोन का डिस्प्ले डार्क मोड में हो जाएगा”
Theme Reccomnded
- Black Joker (Recommend)
- WhiBlack (Recommend)
- The Avengers 999
- Elegant Me
- Darkoid (Recommend)
- Red One
- MaxUI TT
- Blue Saphire
- Pixel Dark
- Black Amoled (Highly recommend)
ये सब थीम के द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन के डिस्प्ले को dark mode में चेंज कर सकते हो।
अगर आप अभी तक अपने व्हाट्सएप को डार्क मोड में नहीं कर पाए हैं तो चलिए व्हाट्सएप के फीचर की कुछ तस्वीरें दे रहा हूं इससे आपकी काफी मदद हो जाएगी
अगर आप अभी तक अपने व्हाट्सएप को डार्क मोड में नहीं कर पाए हैं तो चलिए व्हाट्सएप के फीचर की कुछ तस्वीरें दे रहा हूं इससे आपकी काफी मदद हो जाएगी
मुझे उम्मीद है अब आपको अपने whatsapp को dark mode में करने में कोई प्रॉब्लम नही होगी।
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें