कोरोना की सबसे पहली मरीज मिली, देखें क्या बताया उसने
नई दिल्ली, 30 March, 2020
दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है. जो चीन के वुहान में झींगे बेचती थी. इसका नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है.
वुहान के अस्पताल के हालात बताकर भावुक हुई नर्स
कोरोना वायरस की चपेट में सबसे पहले आई महिलावुहान के सी-फूड मार्केट में छीगें बेचती है गुइजियान
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में अब तक करीब 7 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 32 हजार से ज्यादा लोगों की ये वायरस जान भी ले चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस से पीड़ित दुनिया का पहला मरीज कौन है?

दुनिया में कोरोना वायरस के पहले मरीज के तौर पर चीन की 57 साल की एक महिला की पहचान हुई है. जो चीन के वुहान में झींगा बेचती थी. इसका नाम वेई गुइजियान है और इसे पेशेंट जीरो बताया जा रहा है. पेशेंट जीरो उस मरीज को कहते हैं, जिसमें सबसे पहले किसी बीमारी के लक्षण देखे जाते हैं.
हालांकि कोरोना के पेशेंट जीरो में अब वायरस की मौजूदगी खत्म हो चुकी है. करीब एक महीने तक चले इलाज के बाद ये महिला पूरी तरह से ठीक हो चुकी है. महिला जनवरी में ही कोरोना वायरस से मुक्त हो चुकी थी. हालांकि ये जरूरी नहीं है कि जिस व्यक्ति में सबसे पहले लक्षण दिखें वही पहला संक्रमित व्यक्ति हो.
यह भी पढ़ें: मोटे लोगों को सबसे पहले होता है कोरोना, जाने क्यों
यह भी पढ़ें: हंता वायरस पहुंचा अमेरिका जाने कितना ख़तरनाक है ये
यह भी पढ़ें: आपको पता है अभी तक कितने लाख लोग इंडिया आए हैं, सब पर है सरकार की नजर
इस महिला ने बताया, 'मुझे हर बार ठंड के मौसम में सर्दी-जुकाम हो जाता है. 10 दिसंबर को ऐसा ही हुआ. मुझे थोड़ी ज्यादा थकान लगने लगी. मैं उसी दिन अपने पास के एक क्लीनिक पर गई और दवा लेने के बाद फिर से मार्केट में अपना काम करने लगी. मेरी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने वुहान के द इलेवंथ हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाया. वहां पर भी मेरी बीमारी का पता नहीं चला और मुझे दवाइयां दे दी गईं.'
यह भी पढ़ें: Jio लेकर आया वर्क फ्रॉम होम प्लान, अब इन वाउचर्स के साथ मिलेगा डबल डेटा
27 मरीजों में शामिल महिला
इसके बाद 31 दिसंबर को इस महिला को कोरोना वायरस से पीड़ित बताया गया. महिला उन 27 मरीजों में शामिल थी, जिन्हें सबसे पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. शुरुआत में चीन के प्रशासन ने लापरवाही बरती और इस महिला से इसके परिवार को और फिर दूसरे कई लोगों को संक्रमण हो गया. चीन के प्रशासन ने दिसंबर के आखिर में इस महिला को क्वारंटीन किया.
अमेरिकी मीडिया ने बताया पहला मरीज
कई ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिनके मुताबिक चीन ने कम से कम 250 ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्हें 2019 में ही कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया था. अमेरिकी मीडिया ने भी इस महिला को ही पहला मरीज बताया था, लेकिन चीन सरकार ने इस बात को खारिज किया था कि ये महिला पेशेंट जीरो है.
चीन की थ्योरी अलग
वहीं चीन की थ्योरी है कि ये वायरस अमेरिकी सेना की प्रयोगशाला ने तैयार किया है. इसके बाद दोनों देशों में जुबानी जंग छिड़ गई थी. 57 साल की इस महिला ने कहा है कि अगर चीन की सरकार ने समय पर कदम उठाए होते तो मरने वालों की संख्या कम होती.
देशऔर हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें .
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें