27 मार्च 2020
अखिल राज सिंह, लखनऊ
ऑस्ट्रेलियाई में 6 महीने तक हो सकता है #लॉकडाउन
ऑस्ट्रेलिया के सारे पब्स, क्लब्स और जिम के अलावा चर्च भी बंद कर दिए गए हैं. सरकार चाहती है कि उनके देश के लोग सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा ध्यान दें.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में कहा था कि काम के बाद अब कोई पब नहीं जाएगा. न ही सुबह किसी को जिम जाने की जरूरत है. लोगो को कैफे में भी बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश के सामने इस समय बहुत बड़ी चुनौती है.
देश में इस समय कोरोना वायरस के 3000 से ज्यादा मामले कोरोना संक्रमण के हैं. सबसे ज्यादा मामले विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स में हैं. 13 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई लोग क्वारंटाइन की सलाह मान नहीं रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया की सरकार की तरफ से जनता को लगातार चेतावनी दी जा रही थी. मगर कुछ नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग के अनुरोध और चेतावनी को नजरअंदाज कर बोंडी बीच और रेस्टोरेंट्स में पहुंच रहे थे. इस बीच पब्स और बार में भीड़ काफी बढ़ गई थी
प्रधानमंत्री मॉरिसन ने ही गैर-जरूरी सेवाओं जिसमें इंडोर स्पोर्टिंग, घरेलू कार्यक्रम, पब्स, सिनेमा हॉल, बार और चर्च को बंद करने के आदेश दिए. ये तत्काल बंद कर दिए गए.
ऑस्ट्रेलिया के सभी समुद्री तटों को बंद कर दिया गया है. हालांकि कैफे और रेस्टोरेंट्स में टेक अवे ऑर्डर लिए जाएंगे साथ ही डिलीवरी भी चालू रहेगी.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें .
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें