जाने कौन से ऑपरेटर दे रहे हैं फ्री अनलिमिटेड calls
राज नवीन खबरें - 7 दिसंबर 2019
![]() |
राज नवीन खबरें- सिम ऑपरेटर्स |
कल रात ही एयरटेल ने घोषणा की के अब सारी कॉल्स फ्री रहेंगे उसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा हालांकि रिचार्ज प्लान में कोई बदलाव नहीं हुआ है और उसके 3 घंटे बाद आइडिया ने भी अपने प्लांस में बदलाव कर सारी कॉल्स फ्री कर दी है अब अगर एयरटेल और आइडिया ने अपनी कॉल फ्री की है तो वोडाफोन कैसे चुप रहता उसने भी अपनी सारी कॉल्स फ्री कर दी है
![]() |
राज नवीन खबरें- सिम ऑपरेटर्स |
फिलहाल जिओ की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है जबकि जिओ ने शुरुआत में ही कहा था कि जिओ नेटवर्क पर सिर्फ डाटा यूज़ करने के लिए यूजर्स को पे करना पड़ेगा और कॉल्स का कोई चार्ज नहीं होगा लेकिन फिर भी अभी तक यूजर से 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज जिओ ले रहा है
आज मैं आपको बीएसएनल नेटवर्क के बारे में भी बताऊंगा अगर आपके यहां आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क अच्छा आता है तो आप BSNL में अपनी सिम पोर्ट करवा सकते हैं परंतु याद रहे बीएसएनल पर 4G की सुविधा नहीं है
इसे भी देखे>> इन WhatsApp यूजर्स का अकाउंट कंपनी ने किया बंद
तो अगर आपको सिर्फ बैंक ओटीपी के लिए सिम चालू रखनी है या सिर्फ कॉल आने के लिए सिम चालू रखनी है तो आप बीएसएनल सिम पर अपने सिम को पोर्ट करवा सकते हैं क्योंकि अब नंबर वन पर बीएसएनल है इसमें आपको ₹75 में 3 महीने तक की वैलिडिटी मिलती है जिसमें आप अपने बैंक ओटीपी और काल जारी रख सकते हैं
हालांकि जिओ भी अपने प्लांस में बदलाव कर सकता था लेकिन अगर करना होता कर चुका होता शायद वह ज्यादा मुनाफा चाहता हो
अब अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको कौन सी सिम यूज़ करना चाहिए जिससे आप अच्छी तरह से कॉल कर सकें और आपके लिए बेहतर रिचार्ज कौन सा होगा तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपके लिए सबसे पहले खबरें लाता हूं इसलिए मुझे सब्सक्राइब भी कर ले धन्यवाद
Vodafone
जवाब देंहटाएंWodafone ne bhi sari calls free ki hai
हटाएं