#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास
good news - फोटो :
पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटने से दाम हुए कम : सबसे बडी खुशखबरी यह है कि पेट्रोल-डीजल के दामों को कम करने के लिए सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 1.5 रुपये प्रति लीटर कम कर दी है। जेटली के इस ऐलान के बाद महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और असम की सरकारें कटौती का ऐलान कर चुकी हैं। इनके साथ ही, राज्यपाल शासन के तहत जम्मू-कश्मीर ने भी 2.5 रुपये वैट घटाने का ऐलान कर दिया है। यानी इन राज्यों में ग्राहकों को 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल गई है।
जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर बनेंगे चेंजिंग रूम
जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के लिए एक खुशखबरी आई है। यहां दरअसल राज्यपाल प्रशासन ने राज्य में सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं की प्राइवेसी के लिए बुनियादी सुविधाएं मुहैया करने के आदेश दिए हैं। इनमें फीडिंग रूम, चेंज रूम तथा रेस्ट रूम शामिल हैं। इसे जल्द ही शुरू करने पर जोर दिया गया है और इस आदेश का सरकारी एजेंसियों और कार्यकारी एजेंसियों को पालन करना होगा। इस पहल का उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के संविधान की धारा-22 के तहत महिलाओं के अधिकार, नवजात और उनकी मां के हितों को सुरक्षित करना है।
गोरखपुर विवि में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
अगली खबर यूपी के उन छात्रों के लिए जो इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। दरअसल, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जल्द ही बी. टेक और एम. टेक जैसे तकनीकी कोर्स भी शुरू होंगे। नए संकाय फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की स्थापना के लिए विश्वविद्यालय के विद्या परिषद की स्वीकृति मिल गई है, और अब जल्द ही इसे कार्यपरिषद के समक्ष रखा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने के बाद कोर्स शुरू करने से जुड़ी अन्य आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने की कवायद शुरू होगी। वर्ष 2020 से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू करने की योजना है।
किसानों को तोहफा, सरकार ने 6 रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया
देश के किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की है। सरकार ने रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाने का बड़ा फैसला किया है। इस बाबत गुरुवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 6 रबी फसलों के लिए नए समर्थन मूल्य पर मुहर लगा दी गई है। दरअसल अपने बजट में मोदी सरकार ने किसानों को उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना कीमत देने का वादा किया था, और इसी वादे को पूरा करते हुए इस साल जुलाई में धान समेत सभी खरीफ फसलों के एमएसपी में बड़ी बढ़ोत्तरी की गई थी।
रुस के साथ भारत की अहम डील
एक खुशखबर देश की हिफाजत की खातिर हो रही महत्वपूर्ण डील की है, तो भारत जल्द ही रूस और चीन की तरह अत्याधुनिक वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली 'एस-400' से लैस हो जाएगा। इसके लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दोनों देश 5 अरब डॉलर की एस-400 वायु सुरक्षा प्रणाली की सप्लाई पर हस्ताक्षर करना शामिल है।
इससे पहले साल 2016 में भारत और रूस के शीर्ष नेताओं ने इस वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। आपको बता दें कि इस मिसाइल सिस्टम की सबसे बड़ी खासियत है कि ये करीब 400 किलोमीटर के इलाके में दुश्मन के विमान, मिसाइल और यहां तक कि ड्रोन को भी नष्ट करने का दमखम रखता है तभी तो इसे सतह से हवा में मार करने वाली दुनिया की सबसे सक्षम मिसाइल प्रणाली माना गया है।
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें
और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें