WhatsApp में आया नए तरह का पासवर्ड प्रोटेक्शन, होगा ज्यादा सिक्योर
Third Eye News
08 अप्रैल 2020
आया नए तरह का पासवर्ड प्रोटेक्शन, होगा ज्यादा सिक्योर
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब पहले से ज्यादा सिक्योर किया जा रहा है. क्योंकि अब यूजर्स को अपने WhatsApp चैट्स का बैकअप सिक्योर करने का ऑप्शन दिया जाएगा.
WhatsApp के नए फीचर्स का ट्रैक रखने वाले एक पोर्टल WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने वॉट्सऐप चैट के बैकअप को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
ये नया फीचर फिलहाल Android यूजर्स को दिया जाएगा. आपको बता दें कि ये ये फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.29.117 में गिया गया है. इस फीचर को Protect Backup कहा जा रहा है.
प्रोटेक्शन, होगा ज्यादा सिक्योर
रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी भी डेवेलपमेंट स्टेज में है, लेकिन इसे जल्दी ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. WABetainfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जहां ये नया फीचर देखा जा सकता है.
WhatsApp के आने वाले इस नए फीचर के तहत यूजर्स अपने वॉट्सऐप बैकअप को पासकोड के जरिए सुरक्षित कर सकते हैं. इससे पहले ऐसा कोई फीचर नहीं था.
गौरतलब है कि जब आप WhatsApp का बैअकप गूगल ड्राइव पर सेव करते हैं और नए फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करके बैकअप रीस्टोर करना चाहेंगे तो आपसे पासकोड पूछा जाएगा.
रखने वाली है कि ये जो पासवर्ड यूजर्स सेट करेंगे वो न तो वॉट्सऐप और न ही फेसबुक के सर्वर पर सेव होगा. यानी अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो बैकअप से आप अपनी चैट हिस्ट्री रिकवर नहीं कर पाएंगे.
इस फीचर के अलावा सर्च फीचर भी दिया जाएगा. इस फीचर के तहत आप फेक न्यूज या फॉरवर्ड किए जा रहे मैसेज की ऑथेन्टिसिटी डायरेक्ट सर्च कर सकेंगे.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇 #akrsc4497news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें