कोरोना की दवा जानकर ना खाएं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, जानलेवा हैं साइड इफेक्ट्स
Third Eye News
08 अप्रैल 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से जो दवाई मंगाई है, उसके साइड इफेक्ट्स भी हैं. यानी उस दवा का उपयोग खतरनाक भी हो सकता है. हो सकता है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा कोरोना मरीजों के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित हो लेकिन उसके साइड इफेक्ट भी हैं. ये साइड इफेक्ट्स और भयावह भी हो सकते हैं, अगर इसे लेने वाला पहले से दिल संबंधी बीमारियों का मरीज हो.
दुनिया के प्रसिद्ध अस्पताल मेयो क्लीनिक के कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बारे में दुनियाभर को चेताया है. मेयो क्लीनिक के जेनेटिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. माइकल एकरमैन ने कहा है कि सभी डॉक्टरों को इस दवा के साइड इफेक्ट्स के बारे में पता है. ये दवा ऐसे ही खाने के लिए नहीं बनी है. कोई भी शख्स अगर इसे अपने मन से लेकर खा लेगा, तो उसे उसका गलत परिणाम भुगतना होगा.
जानलेवा हैं साइड इफेक्ट्स
डॉ. माइकल एकरमैन ने एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के बेहद खतरनाक साइड इफेक्ट्स हैं. जिन्हें दुनिया का कोई डॉक्टर दरकिनार नहीं कर सकता.
यहां पढ़ें डॉ. माइकल एकरमैन का इंटरव्यू
डॉ. एकरमैन ने कहा कि मैं बेहद हैरान हूं कि इस दवा को राजनीतिक तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन कोई भी डॉक्टर अगर इस दवा को अपने मरीज को देता है तो उसे पहले ही इसके सभी साइड इफेक्ट्स बता देता है. अगर नहीं बताता है तो वह गलत करता है.
डॉ. माइकल एकरमैन ने कहा कि अगर दवा का प्रेसक्रिप्शन सही तरीके से नहीं दिया जाए. उसकी डोज अगर सही मात्रा में मरीज को न दी जाए तो इससे मरीज की मौत हो सकती है. उसे दिल का दौरा पड़ सकता है
डॉक्टर ने आगे कहा कि ये दवा कोरोना की नहीं मलेरिया के इलाज के लिए है. इससे कोरोना के रोकथाम में कोई उम्मीद नजर नहीं आई है. हाल ही में आई एक स्टडी में यह बताया गया था कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन की डोज जिन मरीजों को दी गई, उनमें से 11 फीसदी मरीजों को दिल की बीमारी हो गई.
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, जानलेवा हैं साइड इफेक्ट्स
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के कई साइड इफेक्ट भी हैं. इसे खाने के बाद सिरदर्द, चक्कर, भूख कम, पेट दर्द, उल्टी और त्वचा पर लाल चकत्ते पड़ सकते हैं. ओवर डोज होने से रोगी बेहोश भी हो सकता है.
कोरोना के चक्कर में न खाएं हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन, जानलेवा हैं साइड इफेक्ट्स
डॉ. एकरमैन ने कहा कि अगर यह दवा दिल की बीमारियों से ग्रसित किसी व्यक्ति को दे दी जाए तो उसके लिए और ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है. इस दवा का उपयोग कोरोना के लिए करना मेडकिल साइंस के खिलाफ है.
डॉ. माइकल एकरमैन ने कहा कि मैं पहली बार दुनिया में किसी दवा को इस तरह से देख रहा हूं, जिसे रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक मेडिकेशन के नाम पर बढ़ाया जा रहा है. यह एक पागलपन है.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇 #akrsc4497news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें