EPFO ने दी बड़ी सुविधाएं, अपडेट करें Birth Date
पढ़े सारी सुविधाएं
एक तरफ Lockdown है और दूसरी तरफ पैसे की किल्लत की चिंता। इस बीच EPFO ने अपे सदस्यों को बड़ा तोहफा देते हुए नियमों में बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें कोरोंना वायरस के इस मरीज ने शेयर किया अनुभव, पोस्ट हुआ वायरल
लोग EPF में अपना अंशदान देते हैं वो चाहें तो अपने अकाउंट में दर्ज गलत जन्म तारीख को बदल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए EPFO ने एक शर्त रख दी है।
हाल ही में EPFO ने Aadhaar Card को Birth Date की पहचान के रूप में मान्यता दी है। इसके बाद अब Aadhaar Card की मदद से EPFO में जन्मतिथि को ठीक करवाया जा सकेगा।
इसके बाद अब एक नई सुविधा मिली है जिसका फायदा लाखों EPFO Members को होगा। दरअसल, EPFO ने अपने सदस्यों के जन्म तारिख बदलने की सुविधा दे दी है। हालांकि, इसमें शर्त यह है कि वो जन्म तारिख बदल रहे हैं उसमें और सदस्य के आधार कार्ड में दर्ज जन्म तारिख में तीन साल का ही अंतर होना चाहिए। यहां बता दें कि पहले EPFO 1 साल का अंतर ही वैध मानता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3 साल कर दिया गया है। जन्मतिथि में अंतर के कारण खाताधारक को पीएफ से पैसा निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
EPFO Issues Revised Instructions to Facilitate PF Members to Rectify their Date of Birth#IndiaFightsCorona #EPFO #CoronavirusOutbreak #SocialSecurity #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/SOF90otSc4
— EPFO (@socialepfo) April 7, 2020
ईपीएफओ के इस कदम का फायदा उन लाखों कर्माचारियों को होगा जिनकी जन्मतिथि गलत थी और उनके पास उपलब्ध कागजों में इसका अंतर एक साल से ज्यादा था जिसे वो लंबे समय से इसे अपडेट करवाने की कोशिश कर रहे थे।
EPFO ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और लिखा है कि यूजर्स ऑनलाइन इसे लेकर अर्जी दे सकते हैं।
Covid-19 के तहत मिलने वाले क्लेम्स को मिल रही प्राथमिकता
इसके अलावा EPFO ने अपने सदस्यों को प्राथमिकता से क्लेम सैटल करने की सुविधा भी दी है। इसने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जिन लोगों ने Outbreak of Pandemic- COVID-19 के तहत आवेदन किया है उन्हें प्राथमिकता से क्लेम सैटल कर दिया जा रहा है। ईपीएफओ ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि जिन लोगों ने पहले क्लेम किए हैं और सैटल नहीं हुए वो भी Covid-19 के तहत इन्हें फॉरवर्ड कर तेजी से क्लेम ले सकते हैं। Covid-19 के तहत ऑटो मोड से क्लेम सैटल किए जा रहे हैं और सिर्फ 72 घंटे में पैसे आपके खाते में आ जाएंगे।
ये भी पढ़ें- कोरोंना कहर में जीबी रोड पर फंसी हैं 2000 से ज्यादा देह व्यापार करने वाली लड़कियां देखें यहां👇
Application for EPF withdrawal claims (Form-31) under 'Outbreak of Pandemic ' - COVID-19' are being processed on priority by EPFO#IndiaFightsCorona #EPFO #CoronavirusOutbreak #SocialSecurity #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/kfMO49McgX
— EPFO (@socialepfo) April 9, 2020
ये भी पढ़ें-200 किलोमीटर पैदल चलने के बाद हुई शख्स की मौत, दिल्ली से अपने घर जा रहा था
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें