महिलाओं को पिंक मेट्रो स्टेशन की सौगात, बेबी फीडिंग रूम समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
Hardoi 9
![]() |
पिंक मेट्रो स्टेशन |
कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) ने महिलाओं को दो पिंक मेट्रो स्टेशन बनाकर सौगात दी है. महिलाएं ही इन मेट्रो स्टेशनों का संचालन करेंगी.
पांच गुना महंगा डेटा खरीदने को रहें तैयार, JIO ने की सिफारिश
नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NMRC) की प्रबंध निदेशक ऋतु माहेश्वरी और नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रविवार को फीता काटकर दोनों पिंक मेट्रो स्टेशनों का लोकार्पण किया. इस अवसर पर कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की पत्नी पम्मी गौबा मुख्य अतिथि और नोएडा चेयरमैन श्री आलोक टंडन की पत्नी रीना टंडन गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहीं. इस अवसर पर ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि ये छोटा सा प्रयास महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
![]() |
पिंक मेट्रो स्टेशन |
21 मेट्रो स्टेशन पर फ्री सेनेटरी पैड की व्यवस्था
इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 21 मेट्रो स्टेशनों पर महिलाओं के लिए 8 मार्च से मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध की सुविधा मिलेगी. एनएमआरसी ने यह फैसला महिलाओं में मेंस्ट्रुअल हाइजीन को बढ़ावा देने के लिए कर रही है.
मेंस्टूल हाइजीन के बारे में जागरूकता के लिए इस मुहिम को रियल ऐस्टेट ग्रुप एसीईन चलाएगा. मेट्रो स्टेशन पर महिला यात्री टोकन लेकर मुफ्त वेंडिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकेंगी. इसके लिए उन्हें कोई चार्ज नहीं देना होगा.
#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें