कोरोना: गुरुग्राम में ठीक हुए 10 इतावली, बताया अस्पताल का अनुभव
24 मार्च 2020
अखिल राज सिंह
गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित 10 इतावली नागरिक पूरी तरह ठीक हो गए हैं और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें कुछ दिनों तक दिल्ली के आईटीबीपी कैंप के हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखा गया था और कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए मेदांता लाया गया था.
इटली से आए पर्यटकों के इस ग्रुप में कुल 14 लोग थे. इससे पहले ग्रुप के एक सदस्य ने रिकवर कर लिया था और उसे भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था.
मेदांता हॉस्पिटल में अभी भी इटली के तीन नागरिकों का इलाज चल रहा है जिसमें से एक को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
मेदांता से डिस्चार्ज हुईं 70 वर्षीय एमिला गुसेप्पीना एंटोनेट ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, हमारे शरीर में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था. ना बुखार और ना कफ. ना ही ब्लड प्रेशर की कोई समस्या थी. हममें से सिर्फ तीन को तबीयत ठीक महसूस नहीं हो रही थी. उसके बाद हमें अचानक पता चला कि हम कोरोना पॉजिटिव हैं.
एमिला के पति का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था जिसके बाद वह अपने देश लौट गए थे. एमिला अपने ग्रुप में अंग्रेजी बोलने वाली इकलौती महिला हैं. वह कहती हैं, हमारी तरह तमाम लोग हैं जो अपने पार्टनर के बिना यहां रुके हुए हैं क्योंकि हमें यहीं पर रहना ज्यादा सही लगा.
इतावली पर्यटकों का यह ग्रुप 20 फरवरी को भारत पहुंचा था. इनमें से ज्यादातर की उम्र 60 से 70 वर्ष के बीच है. ग्रुप की कोऑर्डिनेटर की उम्र 50 के आस-पास है. ग्रुप के लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन सब भारत घूमना चाहते थे. उन्हें क्या पता था कि उनका देस एक महामारी को गले लगाने जा रहा है. उनमें से कई पहले ही संक्रमित हो चुके थे लेकिन तब तक उनको इसका पता ही नहीं था.
उन्होंने कहा, जब हमने वहां से उड़ान भरी तो हमें वायरस के बारे में कोई भी सूचना नहीं थी. भारत आने के बाद पहले ही दिन हमें पता चला कि इटली में भी कोरोना वायरस फैल गया है. हमारे एक दोस्त में फ्लू जैसे लक्षण थे लेकिन उसने इटली में डॉक्टर के पास जाने से इनकार कर दिया था क्योंकि उस वक्त हमें वायरस के बारे में कुछ पता ही नहीं था. हम इस बात को लेकर अपने दोस्त से नाराज थे. मुझे ये सोचकर ही दुख होता है कि हम इसे (वायरस) यहां ले आए.
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद इतावली पर्यटक अपने घर लौटने की योजना बना रहे हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि वह वक्त अब कब आएगा. एमिला ने कहा, हमें नहीं पता लेकिन हमारी एंबेसी हमारे लिए खास फ्लाइट का इंतजाम करने की कोशिश कर रही है और वह इटली के हालात जानते हुए भी वापस जाना चाहती हैं.
हालांकि, 31 मार्च तक भारत से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद कर दी गई हैं. एमिला कहती हैं, मेरे पति पहले चिंतित थे. हालांकि जब मैंने उन्हें बताया कि हमारा इलाज बहुत अच्छे ढंग से हो रहा है और यहां के डॉक्टर बहुत प्रोफेशनल हैं तो वह आश्वस्त हो गए. डॉक्टरों ने हमारा मनोबल बढ़ाया और यह बहुत ही अहमियत रखता है.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
.
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें👇👇
#akrsc4497news
.
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें