![]() |
Coronavirus |
US के सुपर कंप्यूटर से मिला कोरोना का इलाज, जल्द बन सकता है वैक्सीन
22 मार्च 2020
अस्पताल से भागी महिला पाई गई कोरोना वायरस से संक्रमित
अमेरिका में दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर आईबीएएम के जरिए 77 ऐसे ड्रग केमिकल की खोज की गई है जो लोगों को कोरोना वायरस से पीड़ित होने से रोकने में सक्षम है.
शोधकर्ताओं ने 8000 तत्वों के यौगिकों के परीक्षण का विश्लेषण किया जो कोविड 19 यानी की कोरोना वायरस के जीव को बांधने में मदद करेंगे. इससे मानव शरीर की कोशिकाओं में इस वायरस के प्रसार को रोका जा सकेगा.
कोरोना वायरस के इस मरीज ने शेयर किया अनुभव, पोस्ट हुआ वायरल
बता दें कि दुनिया भर में इस वायरस की वजह से अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में अब तक इससे 200 से ज्यादा मरीजों के संक्रमिति होने की पुष्टि हुई है जिसमें 32 विदेशी भी शामिल हैं. कोरोना वायरस की वजह से भारत मे अब तक चार लोगों की जान गई है.बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या गुरुवार तक 9,000 के पार पहुंच गयी है. एएफपी ने अलग-अलग देशों के आधिकारिक सूत्रों से एकत्र किए गए आंकड़ों के आधार पर यह संख्या जारी की है.
कोरोना की किसी भी समस्या हो मिला व्हाट्सएप नंबर, तुरंत जवाब मिलेगा
जापान में गुरुवार तक कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले महज 924 थे और इससे मरने वालों की संख्या 29. दूसरी तरफ जापान के पड़ोसी चीन में अब तक कोरोना से संक्रमण के 81 हजार मामले सामने आ चुके हैं.
बृहस्पतिवार तक कोरोना वायरस से कुल 9,020 लोगों की मौत हुई है. इनमें से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या 4,134 जबकि एशिया में 3,416 है.
पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 712 लोगों की मौत हुई. संक्रमित लोगों की संख्या 90,293 है. यूरोप में कोविड-19 तेजी से फैल रहा है. एएफपी की खबर के अनुसार, ईरान में कोरोना वायरस संक्रमण से और 149 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कराया कॉरोना चेकअप निकला ये परिणाम
ईरान के स्वास्थ्य उपमंत्री अलीरेजा रिआसी ने बताया कि इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,284 हो गयी है. देश में अभी तक कुल 18,407 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
पाकिस्तान में भी कोरोना के संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय वाघा सीमा को दो सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की है. देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 341 मामलों की पुष्टि हुई है.
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें👇👇
#akrsc4497news
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें