![]() |
Coronavirus दहशत में खिड़की पर खड़े होकर रचाई शादी, Video वायरल |
Coronavirus दहशत में खिड़की पर खड़े होकर रचाई शादी, Video वायरल
22 मार्च 2020
दुनियाभर में कोरोना की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत और दुनिया के कई शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है लोगों को घरों में रहने को बोला जा रहा है. एक कपल ने लॉकडाउन के बीच ही शादी रचाने का फैसला कर लिया।
बंद के दौरान घर की खिड़की के पास खड़े होकर शादी रचाने का ये मामला स्पेन के कोरुना नाम के शहर का है. स्पेन में भी कोरोना वायरस ने काफी तबाही मचाई है. स्पेन में 26 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 13500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
स्पेन के अल्बा डीज और डेनियल कैमिनो ने पहले कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इस तरह शादी करनी पड़ेगी. लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने अपार्टमेंट की खिड़की से झांकते हुए शनिवार को शादी रचा ली.
कपल की शादी के दौरान उनके पड़ोसी भी अपनी-अपनी खिड़कियों और बालकनी में खड़े थे। उन्होंने उन दोनों को बधाई भी दी. असल में दोनों ने पहले से शादी की प्लानिंग कर रखी थी और जब लॉक डाउन की स्थिति आ गई तो उन्होंने खिड़की के पास खड़े होकर शादी रचाने का फैसला किया.
डीज ने कहा कि उन्होंने अपना काफी कुछ शादी के लिए खर्च किया था. वेडिंग की जगह भी तय कर ली थी और कई देशों से गेस्ट भी आ गए थे. हालांकि, देश में तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगने के बाद उन्होंने बिना किसी गेस्ट के शादी .
रचा ली यहां देखें INSTAGRAM VIDEO-
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें👇👇
#akrsc4497news
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को "सदस्यता लें" बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें