गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने के आसार
दिल्ली
लखनऊ,
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान जताया है. कई जगहों पर भारी बर्फबारी और तूफान आने की भी आशंका है. देश फिलहाल होली की तैयारियों में सराबोर है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बुधवार और गुरुवार को गरज के साथ तूफान और तेज हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं.
आईएमडी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजस्थान, पूर्वी उत्तरप्रदेश में 11 और 12 मार्च को भारी बारिश हो सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 12 मार्च को भारी बर्फबारी होने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक, '11 और 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में ओलावृष्टि और गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
इससे पहले बेमौसम बारिश और ओले पड़ने से उत्तर प्रदेश में गेहूं, मटर, आलू और तिलहन की हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में पूर्वाचल से लेकर पश्चिमी जिलों तक खेतों में गिरी-पड़ी फसलों को देखकर किसान बेहाल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में 1 से 6 मार्च तक विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश और ओले गिरने से 7 जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचा है. सात जिलों में कुल 2,37,374 किसानों की कुल 1,72,001.8 हेक्टेयर फसलें प्रभावित हुई हैं.
राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 'सिर्फ तीन जिलों-सोनभद्र, जालौन और सीतापुर में 1819.32 हेक्टेयर क्षेत्र में 33 प्रतिशत से अधिक फसलों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है. फसल नुकसान के मद्देनजर 5853 किसानों को 17.9 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना है.' पिछले दिनों दिल्ली में अचानक मौसम बदला और जमकर बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट आई थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें