अगले कुछ दिनों में होने वाला है बैंकिंग की दुनिया में बड़ा बदलाव जानें_
अखिल राज सिंह
04 March 2020
अगले महीने यानी 1 अप्रैल से देश के बैंकिंग सेक्टर में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है. दरअसल, इस दिन से 10 बड़े बैंकों को मिलाकर 4 बैंक बनाए जाएंगे. यानी 6 बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय हो जाएगा.
इनमे एक विलय इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का होने वाला है. इस विलय के बाद जो नया बैंक अस्तित्व में आएगा उसकी 10 हजार से अधिक ब्रांच खुलेंगी
जानकारी के मुताबिक अगले 2-3 सालों में ये ब्रांच खोलने की योजना है. वहीं इन दोनों बैंकों का संयुक्त कारोबार 10 लाख करोड़ से अधिक हो जाएगा.
बिना डॉक्यूमेंट बनवा सकते हैं अपना Aadhaar कार्ड! UIDAI के नए नियम जारी
इससे पहले दिसंबर 2019 तक इलाहाबाद बैंक का 3.9 लाख करोड़ जबकि इंडियन बैंक 4.5 लाख करोड़ का कुल कारोबार था. वहीं विलय के बाद नया बैंक, 7वां सबसे बड़ा सरकारी बैंक होगा.
कर्मचारियों की संख्या 43 हजार के करीब पहुंच जाएगी .इन दो बैंकों के अलावा पंजाब नेशनल बैंक में यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय होगा.
पीएनबी की तरह, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में विलय किया जाएगा. जबकि यूनियन बैंक में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय किया जाएगा.
Xiaomi के 40 वॉट वायरलेस चार्जर की मिली झलक, 40 मिनट में 4,000 एमएएच बैटरी को किया फुलचार्ज
Xiaomi के 40 वॉट वायरलेस चार्जर की मिली झलक, 40 मिनट में 4,000 एमएएच बैटरी को किया फुलचार्ज
जानकारों की मानें तो कमजोर बैंकों का अगर मजबूत बैंकों में विलय होने की स्थिति में ग्राहकों के लिए फायदे का सौदा होता है. मजबूत बैंक खाताधारकों के लिए लंबी अवधि में जमा पर ज्यादा आकर्षक ब्याज दे सकते हैं और कर्ज की दरें भी कम कर सकते हैं.
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें