दिल्ली हिंसा: केजरीवाल सरकार ने बनाई विधायकों की कमेटी, बांटे जा रहे फॉर्म
अखिल राज सिंह
नई दिल्ली,
केजरीवाल सरकार की ओर से गठित विधायकों की शांति और सद्भाव समिति की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज कर रहे हैं. इस बीच प्रभावित इलाकों में मुआवजे के फॉर्म बांटे जा रहे हैं.
![]() |
दिल्ली हिंसा में प्रभावित लोग |
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हिंसा के हफ्ते भर बाद प्रभावित इलाके में शांति लौटी है. दुकानें खुली हैं, सड़कों पर चहल पहल हैं, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 46 लोगों के मारे जाने की खबर की पुष्टि हुई है, जबकि सैकड़ों लोगों का अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार ने शांति और सौहार्द के लिए विधायकों की एक कमेटी का गठन किया है.
पतंजलि सिम कार्ड के साथ मिलेंगे ये तीन धमाकेदार प्लान्स, 2GB डेटा रोज
केजरीवाल सरकार की ओर से गठित शांति और सद्भाव के लिए विधायकों की समिति की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी (आप) विधायक सौरभ भारद्वाज कर रहे हैं. इसके सदस्य के तौर पर विधायक अब्दुल रहमान, अजय कुमार महावार, आतिशी, बीएस जोन, दिलीप पांडे, जरनैल सिंह, कुलदीप कुमार और राघव चड्डा को शामिल किया गया है. गौर करने वाली बात है कि इस कमेटी में किसी भी विपक्ष के विधायक को शामिल नहीं किया गया है.
इस बीच दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने मुआवजा फॉर्म बांटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुआवजा फॉर्म भरने के लिए पीड़ितों की मदद भी की जा रही है. पहले दिन करीब 70 लोगों ने मुआवजा फॉर्म भरा है. जिन लोगों के सामान जलाए गए हैं, उन्हें 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
PM मोदी से मिली उपराज्यपाल बैजल
दिल्ली हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 46 हो गई है. हालांकि, हालात अभी सामान्य है. इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात है. इस बीच उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. संसद भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान उपराज्यपाल ने पीएम मोदी को दिल्ली के मौजूदा हालात के बारे में बताया.
बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू
हिंसा प्रभावित नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. सुबह-सुबह परीक्षा सेंटर पर छात्रों की भीड़ देखी गई. हिंसा की वजह से हाल ही में सीबीएसई ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बोर्ड परीक्षाओं को 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था, हालांकि कोर्ट ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा कराने का आदेश जारी करते हुए पुलिस को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें