कोरोना वायरस: सरकार की एडवाइजरी- भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
Hardoi,
Hardoi,
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के असर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई एडवाइजरी जारी की है. ये एडवाइजरी राज्य सरकारों को भेजी गई है, जिसमें लोगों से भीड़ वाले इलाके से दूर रहने को कहा गया है.
![]() |
Corona mask |
12000 पदों पर सरकारी नौकरी, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है. देश में अबतक कोरोना वायरस के 31 केस सामने आ चुके हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई एडवाइज़री जारी की है. जिसमें भीड़-भाड़ वाले इलाके या सार्वजनिक सभाओं से लोगों को दूर रहने की अपील की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस एडवाइज़री को सभी राज्य सरकारों को भेजा गया है और जरूरी कदम उठाने को कहा गया है.
शुक्रवार को जारी हुई इस नई एडवाइज़री में दो मुख्य बातें कही गई हैं-
1. दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि लोगों को भीड़ वाले इलाकों या सार्वजनिक सभाओं से दूर रहना चाहिए. ऐसे में अपील की जाती है कि अधिक से अधिक कोशिश की जाए कि किसी तरह का ऐसा कार्यक्रम ना हो, जहां अधिक लोग एकत्रित हो. इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है.
2. अगर किसी जरूरी काम के लिए लोगों को एक जगह इकट्ठा किया जाता है, तो फिर आयोजकों, स्थानीय प्रशासन को सभी तरह के कदम उठाने होंगे. इसमें लोगों की जांच, सैनिटेशन का ध्यान रखना जरूरी है.
Coronavirus दिल्ली ही नहीं भारत के इन शहरों में भी वायरस के लक्षण
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 31 केस सामने आए हैं. इनमें से तीन केस केरल से थे, जिनका इलाज हो गया है. देश के सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जांच बढ़ा दी गई और हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने के बाद ही देश में एंट्री दी जा रही है.
#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें