आज की दो बड़ी खबरें यस बैंक से रुपए निकालने की लिमिट 50 हजार तक ही रह गई और लखनऊ डीएम ने लखनऊ में जिन हॉस्पिटल में है कोरोना वायरस से इलाज की सुविधा उनकी लिस्ट ट्विटर के माध्यम से सोसल मीडिया पर डाली
Lucknow DM डाली ने जारी की एडवाइजरी
![]() |
एडवाइजरी |
Yes Bank पर RBI ने कसा शिकंजा, सिर्फ 50 हजार रुपये ही निकाल सकेंगे ग्राहक
नई दिल्ली,
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कर्ज में डूबे यस बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत केंद्रीय बैंक ने बैंक के ग्राहकों को कैश निकालने की लिमिट 50 हजार रुपये तय कर दी है.
![]() |
Yes bank |
अगर आप यस बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. जानकारी के मुताबिक आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. अगर आसान भाषा में समझें तो यस बैंक के ग्राहक 1 महीने तक सिर्फ 50 हजार रुपये की निकाल सकेंगे. इसके अलावा पूर्वी एसबीआई सीएफओ प्रशांत कुमार को यस बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है.
आरबीआई ने ये कार्रवाई बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए की है. बता दें कि यस बैंक बीते कुछ समय से फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इससे पहले गुरुवार को ये खबर आई थी कि सरकार ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI को यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कहा है.
बैंक के शेयर में आई तेजी
यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी की खबर से बैंक के शेयर में 25 फीसदी से अधिक की तेजी आ गई. कारोबार के अंत में यस बैंक का शेयर 36.85 (25.77%) रुपये के भाव पर बंद हुआ. इससे एक दिन पहले 29.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. वहीं बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 9,398.49 करोड़ रुपये हो गया है.
Xiaomi के 40 वॉट वायरलेस चार्जर की मिली झलक, 40 मिनट में 4,000 एमएएच बैटरी को किया फुलचार्ज
Xiaomi के 40 वॉट वायरलेस चार्जर की मिली झलक, 40 मिनट में 4,000 एमएएच बैटरी को किया फुलचार्ज
निफ्टी 50 से बाहर होगा यस बैंक
इसी महीने 27 मार्च को यस बैंक नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) के प्रमुख इंडेक्स ‘निफ्टी 50’ से बाहर हो जाएगा. इस सूची में टॉप 50 परफॉर्मर कंपनियां होती हैं. इस सूची में अकसर बदलाव होता रहता है. इसमें वही कंपनियां शामिल होती हैं जिनके परफॉर्मेंस और मार्केट कैप में सुधार होता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें