ये फोटो लोग फर्जी दावा करते हुए शेयर कर रहे हैं कि अमृतसर हादसे वाले ड्राइवर ने खुदकुशी कर ली है.
अमृतसर ट्रेन हादसा. 62 लोगों की मौत हुई. अब तमाम लोग इस हादसे में एक मौत और बढ़ा रहे हैं. कई फेसबुक पोस्ट और ट्वीट में ये दावा किया जा रहा है कि डीएमयू के लोको पायलट यानी ट्रेन के ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली है. इस बारे में हमले दसियों मेल करके हमारे रीडर्स ने पूछा. और तो और कुछ यूट्यूब वीडियो भी आ गए हैं! ऐसे वीडियो वेरिफाइड यूट्यूब चैनल्स से भी हैं. इन दावों की असलियत हम स्टेप बाई स्टेप बताएंगे.
दावा क्या है?
वायरल पोस्ट में 3 चीजें हैं.
1. एक फोटो.
इसमें लाल टीशर्ट पहने हुए एक आदमी फंदे से लटकता दिख रहा है. दिखने में ये जगह किसी नहर पर लगे गेट के ऊपर की लगती है.
2. एक वीडियो.
ये वीडियो ऊपर बताई गई फोटो का ही है. कई लोग फोटो के साथ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. वहां एक पुलिस वाला फोन पर किसी से बात कर रहा है. उसके बगल में कोई आदमी खड़ा है और दो कुत्ते वहां से गुजरते दिखते हैं. इस वीडियो के अंत में एक बाइक दिखती है हीरो स्प्लेंडर प्लस. बाइक पर नंबर है. PB46X1058
3. एक चिट्ठी की तस्वीरशेयर करने में 2 सेकंड लगता है. पढ़ने में 2 मिनट. इस चिट्ठी को शेयर करने के आगे पढ़ने की फुर्सत किसके पास है!
हमने इन तीन चीजों को थोड़ा गौर से देखा. थोड़ी-सी खोजबीन के बाद हम आपको बता रहे हैं कि फांसी के फंदे पर लटकने वाला आदमी ड्राइवर नहीं है. लेकिन हम ऐसा कैसे बता पा रहे हैं?
1. अमृतसर हादसा इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. अगर ऐसा कुछ हुआ होता, तो उसकी खबर आप तक फुटकर फेसबुक पोस्ट से नहीं पहुंचती. टीवी पर बड़े-बड़े में ये लिखा आता.
2. जो चिट्ठी की तस्वीर चल रही है, वो कोई सूइसाइड लेटर नहीं है. वो लोको पायलट का 19 तारीख को दर्ज कराया गया बयान है. इसमें उन्होंने घटना से आगे-पीछे का पूरा हाल बताया है. हमने पहले इसके बारे में खबर की थी.
3. द प्रिंट की एसोसिएट एडिटर चितलीन के सेठी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अमृतसर के पुलिस कमिश्नर एस श्रीवास्तव के हवाले से बताया है कि ट्रेन ड्राइवर अरविंद कुमार ने खुदकुशी नहीं की है.
नीचे पढ़ें पूरी खबर
।
।
।
।
।
।
अब भी भरोसा नहीं हो रहा, तो ये जानने की कोशिश करते हैं कि वो आदमी कौन है, जो फंदे पर लटक रहा है.
हमने आपको बताया था कि वीडियो में बाइक का नंबर दिख रहा है. इस नंबर की तफ्तीश की गई, तो पता चला कि ये बाइक पंजाब में तरन तारन के किन्हीं हरपाल सिंह की है.
हरपाल सिंह के बारे में खोजने पर हम दैनिक भास्कर और दैनिक जागरण में छपी दो खबरों तक पहुंचे. दोनों खबरों लगभग एक ही हैं. लेकिन थोड़ा फर्क भी है. भास्कर ने ये खबर 21 अक्टूबर, 2018 को अमृतसर एडिशन में छापी है. भास्कर की खबर के मुताबिक तरन तारण के भिखीविंड में बोहड़ो नहर के पुल की रेलिंग पर रस्सा डालकर फांसी लगाई गई. मृतक की पहचान हरपाल सिंह के नाम से हुई है. हरपाल के पिता तरसेम सिंह ने अखबार को बताया कि हरपाल दिमागी तौर पर परेशान थे. उनका इलाज जालंधर से चल रहा था. शुक्रवार देर शाम को उन्होंने कहा कि मोबाइल खराब हो गया है. वो इसे अमृतसर से ठीक करवाने जा रहे हैं. घर से वो अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकल से गए. रात भर हरपाल नहीं लौटे. सुबह पता चला कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है.
जागरण ने ये खबर अमृतसर एडिशन में 22 अक्टूबर को छापी है. इनकी खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि हरपान का 5 साल से मनोरोग विशेषज्ञ इलाज कर रहे थे. वो पहले भी खुदकुशी की कोशिश कर चुके थे. शनिवार की सुबह वो घर से एकाएक गायब हुए. दोपहर को पुलिस को इलाके के लोगों ने बताया कि नहर के पास उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.
खैर हरपाल शुक्रवार को गए हों या शनिवार को, अब वो नहीं हैं. लेकिन उनके शव की तस्वीरों और वीडियो को अमृतसर वाले ड्राइवर की खुदकुशी बताना ये दिखाता है कि हम में से तमाम लोग किसी के मरने की कल्पना में सुख पा रहे हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आपको खुद के बारे में थोड़ा सोचने की जरूरत है.
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें
और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
दोस्तों हम यहां पर राजनीति स्वास्थ्य तकनीकी और देश से जुड़ी ख़बरें आप तक पहुंचाते हैं हमें उम्मीद है आप सभी हम से जुड़े रहेंगे हम आपकी उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे हम तस्वीर के साथ वीडियो भी पोस्ट करते हैं ताकि आपको सारी जानकारी प्राप्त हो धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें