#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास
घर में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी

पकड़ा गया आरोपी
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में ग्राम सदरपुर-खजुंआ स्थित घर में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी संख्या में असलहे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सदरपुर-खजुंआ में पुलिस टीम ने रामू उर्फ राम कृष्ण रैदास पुत्र मेढ़ई लाल के घर पर शुक्रवार देर रात छापा मारा। उसके आवास पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन हो रहा था। पुलिस ने मौके से रामू को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि रामू के पास से एक 12 बोर की बंदूक, सात तमंचे के अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। रामू को इससे पूर्व भी तीन बार असलहे बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। वह आठ माह पहले ही जेल से छूटा था। वह आसपास के जिलों में शस्त्रों की आपूर्ति करता था। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इस मौके पर सीओ सिटी विजय कुमार राना सहित पुलिस टीम के सदस्य मौजूद रहे। पुलिस टीम में बिलग्राम कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह, एसआई जितेंद्र पाल सिंह, एआई फूल सिंह, सिपाही बलराज और सिपाही अंकित पवार शामिल रहे।
आरोपी पर ये मामले हैं दर्ज
हरदोई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामू शातिर अपराधी है। उस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। बिलग्राम कोतवाली में जान लेवा हमला, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित छह मामले दर्ज हैं।
आरोपी पर ये मामले हैं दर्ज
हरदोई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रामू शातिर अपराधी है। उस पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। बिलग्राम कोतवाली में जान लेवा हमला, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट सहित छह मामले दर्ज हैं।
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें
और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें