शैक्षणिक कार्य मे सुधार हेतु शिक्षक अभिभावक संघ का गठन
बैठक में विद्यालय की मूल समस्याओं पर हुई विस्तार से चर्चा
टड़ियावां/हरदोई
बुधवार को पँ.दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कालेज सिकरोहरी में प्रधानचार्य राजीव कुमार मिश्र ने अभिभावकों के साथ बैठक कर विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए अभिभवकों से भी सुझाव मांगते हुए सर्व सम्मति से शिक्षक अभिभावक कमेटी का गठन किया गया।अभिभावक भँवर प्रताप सिंह को अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य राजीव मिश्र को सचिव व श्रीशचंद्र मिश्रा कोषाध्यक्ष एवं अशोक चन्द्रा को उपाध्यक्ष नियुक्त करने के साथ ही पंकज पाल, हितेन्द्र सिंह,संजय कुमार,राम प्रकाश त्रिपाठी,देवराज सिंह,कमलेश,नीलम सिंह,विनीता, शमशुद्दीन,कन्हैयाल,तौलेराम समेत ग्यारह सदस्यीय समिति का गठन किया गया।समिति के माध्यम से स्वेच्छा से संकलित धन से शैक्षणिक कार्य में आवश्यक सुधार के साथ ही विद्यालय में मौजूद कमियों को दूर करने में किया जाएगा।इस मौके पर प्रधानाचार्य ने मौजूदा समय में शासन द्वारा प्राप्त सीमित संसाधनों के चलते शिक्षण कार्य मे आ रही समस्याओं पर विचार रखते हुए अभिभवकों से स्वेच्छिक सहयोग की अपील की।अभिभवकों ने भी अपने अपने विचार रखते हुए हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर के सी शुक्ला, एस सी मिश्रा, महेश चंद्र श्रीवास्तव,अशोक चन्द्रा विद्यालय स्टाप के साथ ही सभी अभिभावक मौजूद रहे।
Photo-