WhatsApp बिना खोले जानें कौन-कब है ऑनलाइन
Third eye news
Rahul Rajput
17April 2020 lucknow
वॉट्सऐप पर कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है जब हम किसी को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं लेकिन खुद ऑनलाइन नहीं दिखना चाहते।
नई दिल्ली।
अक्सर ऐसा होता है कि WhatsApp पर हम जिसे मेसेज कर रहे होते हैं वह ऑनलाइन नहीं होता। कई बार हम उनके ऑनलाइन आने का इंतजार भी करते हैं। वहीं, कई बार ऐसी स्थिति भी आ जाती है जब हम किसी को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं लेकिन खुद ऑनलाइन नहीं दिखना चाहते।
ऐसे में हमारी एक ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप बिना वॉट्सऐप खोले ही जान सकते हैं कि कौन ऑनलाइन है। इस ट्रिक के जरिए आपके द्वारा बताया गया कॉन्टैक्ट जब भी ऑनलाइन आएगा आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
बिना वॉट्सऐप खोले ऐसे देखें कौन है ऑनलाइन
इसके लिए सबसे पहले आपको GBWhatsApp ऐप को डाउनलोड करना होगा।
यह साधारण वॉट्सऐप के मुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर वाला ऐप है।
इसे डाउनलोड करने के लिए आप गूगल पर GB Whatsapp APK सर्च कर सकते हैं।
ऐप डाउनलोड करने के बाद इसकी Settings में जाएं।
यहां दिए गए Main/Chat screen ऑप्शन को चुनें।
अब Contact Online Toast विकल्प चुनें।
Show contact online toast का चुनाव करें।
अब आपके द्वारा चुना गया कॉन्टैक्ट जब भी ऑनलाइन आएगा तो आपको नोटिफिकेशन से पता चल जाएगा।
देश और हरदोई में कोरोनावायरस से जुड़ी लाइव अपडेट पाने के लिए हमारी हर अपडेट तुरंत देखें
हमें ट्विटर पर फ़ॉलो करें 👇👇
#akrsc4497news
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें