- Third Eye News

हर खबर पर नजर Live Updates

Breaking

हमारे जनसेवा की सेवाएं

हमारा जन सेवा केंद्र हरदोई के सुभाष नगर में और महोलिया शिवपार में उपस्थित है अभी संपर्क करें 7897213125

रविवार, 1 मार्च 2020

मंगेतर ने मांगी स्कूटी तो शादी से 4 दिन पहले युवक ने कर दी हत्या

अखिल राज सिंह
रायबरेली, 

सारिका अपनी चाची के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी और अपने मंगेतर मंतोष यादव (24) के साथ शादी के लिए खरीददारी करने गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी और उसका शव बरामद किया गया. सारिका को अंतिम बार मंतोष के साथ देखा गया था.

मंगेतर ने मांगी स्कूटी तो शादी से 4 दिन पहले युवक ने कर दी हत्या

युवती ने जिसके साथ जिंदगी बिताने के सपने देखे थे, उसी ने उसे मौत की नींद सुला दिया. कहते हैं कि जिससे प्यार करें, उसी की बाहों में मौत मिले. लेकिन जिस प्रेमी के साथ चंद रोज बाद ही सात फेरे लेकर जिंदगी बितानी हो, भला कौन सोच सकता है कि वही अपनी होने वाली पत्नी की हत्या कर देगा. पर ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज क्षेत्र के एक गांव में.
जानकारी के अनुसार, सारिका यादव (20) का शव गुरबख्शगंज क्षेत्र के बदाई पुरवा गांव के बाहर 26 फरवरी को मिला था. सारिका अपनी चाची के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी और अपने मंगेतर मंतोष यादव (24) के साथ शादी के लिए खरीदारी करने गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी और उसका शव बरामद किया गया. सारिका को अंतिम बार मंतोष के साथ देखा गया था.

पतंजलि सिम कार्ड के साथ मिलेंगे ये तीन धमाकेदार प्लान्स, 2GB डेटा रोज

बताया जाता है कि सारिका और मंतोष की शादी 1 मार्च, रविवार को होनी थी, जिसके लिए दोनों ही पक्ष तैयारी में जुटे थे. पुलिस ने मंतोष से इस संबंध में पूछताछ की, तो शक गहरा गया. शक के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. मंतोष ने पुलिस को बताया कि वह सारिका को रातापुर में एक खाली घर में ले गया. वहां ले जाकर उसने सारिका को जबरदस्ती सल्फास की गोलियां खिला दीं और उसके बाद उसका गला घोंट दिया.
पूछताछ में मंतोष ने अपने चचेरे भाई के साथ हत्या के बाद सारिका का शव गांव के बाहर फेंक देने की भी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मंतोष ने हत्या की वजह सारिका की मांगों से परेशान होने को बताया है. उसने कहा कि सारिका उससे स्कूटी की मांग कर रही थी. वह नर्सिंग की छात्रा थी. मंतोष को सारिका का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध का भी शक था.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मंतोष और उसके चचेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि आरोपी के पास से नशीली दवा का रैपर, मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.

आसपास दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages