मंगेतर ने मांगी स्कूटी तो शादी से 4 दिन पहले युवक ने कर दी हत्या
रायबरेली,
सारिका अपनी चाची के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी और अपने मंगेतर मंतोष यादव (24) के साथ शादी के लिए खरीददारी करने गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी और उसका शव बरामद किया गया. सारिका को अंतिम बार मंतोष के साथ देखा गया था.
युवती ने जिसके साथ जिंदगी बिताने के सपने देखे थे, उसी ने उसे मौत की नींद सुला दिया. कहते हैं कि जिससे प्यार करें, उसी की बाहों में मौत मिले. लेकिन जिस प्रेमी के साथ चंद रोज बाद ही सात फेरे लेकर जिंदगी बितानी हो, भला कौन सोच सकता है कि वही अपनी होने वाली पत्नी की हत्या कर देगा. पर ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है रायबरेली जिले के गुरुबख्शगंज क्षेत्र के एक गांव में.
जानकारी के अनुसार, सारिका यादव (20) का शव गुरबख्शगंज क्षेत्र के बदाई पुरवा गांव के बाहर 26 फरवरी को मिला था. सारिका अपनी चाची के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी और अपने मंगेतर मंतोष यादव (24) के साथ शादी के लिए खरीदारी करने गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी और उसका शव बरामद किया गया. सारिका को अंतिम बार मंतोष के साथ देखा गया था.
पतंजलि सिम कार्ड के साथ मिलेंगे ये तीन धमाकेदार प्लान्स, 2GB डेटा रोज
बताया जाता है कि सारिका और मंतोष की शादी 1 मार्च, रविवार को होनी थी, जिसके लिए दोनों ही पक्ष तैयारी में जुटे थे. पुलिस ने मंतोष से इस संबंध में पूछताछ की, तो शक गहरा गया. शक के आधार पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. मंतोष ने पुलिस को बताया कि वह सारिका को रातापुर में एक खाली घर में ले गया. वहां ले जाकर उसने सारिका को जबरदस्ती सल्फास की गोलियां खिला दीं और उसके बाद उसका गला घोंट दिया.
पूछताछ में मंतोष ने अपने चचेरे भाई के साथ हत्या के बाद सारिका का शव गांव के बाहर फेंक देने की भी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मंतोष ने हत्या की वजह सारिका की मांगों से परेशान होने को बताया है. उसने कहा कि सारिका उससे स्कूटी की मांग कर रही थी. वह नर्सिंग की छात्रा थी. मंतोष को सारिका का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम संबंध का भी शक था.
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मंतोष और उसके चचेरे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि आरोपी के पास से नशीली दवा का रैपर, मृतका का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें