Airtel की टक्कर में दो पॉपुलर प्लान वापस लाया Jio, 3 दिन पहले ही हटाए थे
सभी टेलीकॉम कंपनियों ने अपनी टैरिफ की कीमतें बढ़ा दी हैं. लेकिन इसके बाद एक बार फिर से एक तरह की टैरिफ वॉर शुरू हो गई है. एयरटेल ने हाल ही में ऐलान किया कि कंपनी अब नॉन एयरटेल नेटवर्क पर भी कॉलिंग को अनलिमिटेड कर रही है.
![]() |
राज नवीन खबरें- jio |
रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी ने नॉन जियो कॉलिंग के लिए एक्स्ट्रा पैक्स लॉन्च किए हैं. अब Jio ने एयरटेल को काउंटर करने के लिए दो पॉपुलर प्लान को वापस लाने का फैसला किया है.
![]() |
राज नवीन खबरें- jio |
Reliance Jio के दो प्लान 149 और 98 रुपये के हैं और अब ये फिर उपलब्ध होंगे. आपको बता दें कि इसे जियो ने 6 दिसंबर से नए प्लान लागू होने के बाद हटा लिया था. हालांकि इस प्लान में पहले के मुकाबले कम डेटा और वैलिडिटी है.

149 रुपये के नए प्लान के तहत 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी और हर दिन यूजर्स को 1GB डेटा मिलेगा. अगर आपको 1.5GB हर दिन डेटा चाहिए तो इसके लिए आपको 199 रुपये के प्लान से रीचार्ज कराना होगा.
![]() |
राज नवीन खबरें- jio |
149 रुपये के प्लान में जियो से जियो कॉलिंग अनलिमिटेड है, लेकिन जियो से एयरटेल और वोडाफोन या किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए कंपनी ने 300 मिनट रखे हैं.
![]() |
राज नवीन खबरें- jio |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें