इन 7 App में मिला खतरनाक वायरस, लिस्ट में Alarm, Calculator जैसी ऐप शामिल
सिक्योरिटी कंपनी के रिसर्चर्स ने प्ले स्टोर पर 7 ऐसी ऐप्स को डिस्कवर किया है, जो यूज़र के फोन को कंट्रोल करती थी. इन ऐप्स को फोन से डिलीट करने की सलाह दी गई है...
![]() |
Add caption |
गूगल प्ले स्टोर (google play store) पर फर्जी ऐप्स (fake apps) की खबरें हर दूसरे दिन आ रही है. अब इस पर मौजूद 7 एंड्रॉयड ऐप्स (android apps virus) में खतरनाक वायरस पाया गया है. Wandera नाम की सिक्योरिटी कंपनी के रिसर्चर्स ने प्ले स्टोर पर सात ऐसी ऐप्स को डिस्कवर किया है, जो यूज़र के फोन को कंट्रोल करती थी. ये सातों ऐप 3 अलग-अलग डेवलपर ने ज़रूर बनाई है, मगर ये एक तरह से काम करती हैं.
जिन 7 ऐप्स में मालवेयर पाया गया है उसमें PumpApp डेवलपर की बनाई Magnifying Glass ऐप, Super Bright LED Flashlight है. इसमें LizotMitis नाम के डेवेलपर की बनाई गई तीन ऐप- Magnifier, Magnifying Glass with Flashlight, Super-bright Flashlight हैं, साथ ही iSoft LLC नाम के डेवेलपर की बनाई गई Alarm Clock, Calculator, Free Magnifying Glass ऐप शामिल
हालांकि इन को एंड्रॉयड हेडलाइन पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक गूगल से कंफर्म करने पर पता लगा कि इन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, मगर जिन यूज़र्स ने इसे डाउनलोड किया है, उन्हें इन ऐप्स को डिलीट करने की सलाह दी गई है.
कैसे काम करती थीं ये ऐप्स
इन ऐप्स को एक बार इंस्टॉल करने पर वह फोन में मालवेयर ऐप्स इंस्टॉल कर देती थीं. ये जिन मालवेयर को इंस्टॉल कर देती थी, वह यूज़र को दिखाई नहीं देते हैं और फोन के लिए बहुत खतरनाक साबित होते हैं. इनसे बैटरी भी जल्दी खत्म होती है और ये ऐप्स डेटा का इस्तेमाल करके संदिग्ध काम भी करते हैं.
वायरस से प्रभावित keyboard App को लेकर भी चेतावनी
इसके अलावा एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए हाल ही में एक और खतरनाक ऐप को लेकर चेतावनी जारी हुई है. प्ले स्टोर पर एक ऐसी ऐप को स्पॉट किया गया है, जो यूज़र्स के अकाउंट को खाली कर सकती है. दरअसल सिक्यॉर-डी टीम की ओर से की गई नई रिसर्च में ‘ai.type’ नाम की ऐसी ऐप पाई गई है, जो यूज़र के परमिशन के बिना प्रीमियम डिजिटल सर्विसेज खरीद सकता है. इसकी वजह से यूजर को पता भी नहीं चलता कि उसने कोई प्रीमियम कंटेंट सर्विस खरीदी है और उसके पैसे कट जाते हैं.
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें