![]() |
Jio network |
जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने अब जिओ के अलावा किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने पर आपको अपने वैलिडिटी प्लान के अलावा भी रिचार्ज करना होगा
![]() |
Jio new plan |
रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए Jio यूजर्स को हर मिनट के 6 पैसे देने होंगे. जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री रहेगा. हालांकि इसके साथ ही जियो ने ये भी कहा है कि इतने वैल्यू का डेटा यूजर्स को मुफ्त दिया जाएगा. एक तरह से ये इसकी भरपाई की तरह होगा.
![]() |
New jio plan |
Reliance Jio यूजर्स के लिए आउटगोइंग कॉल अब फ्री नहीं रहेगी. टेलीकॉम इंडस्ट्री में काफी समय से Interconnect Usage Charge को लेकर बहस चल रही है.
रिलायंस जियो चाहती है कि TRAI इंटरकनेक्ट चार्ज को जीरो कर दे. लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ और इसलिए Jio ने ये बड़ा फैसला किया है.
अब रिलायंस जियो यूजर्स को नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने होंगे. यह 10 अक्टूबर यानी कल से लागू हो रहा है.
![]() |
Jio network |
पोस्टपेड कस्टमर्स को भी 6 पैसा हर सेकंड का देना होगा, लेकिन कंपनी पोस्टपेड में भी इसकी भरपाई के लिए डेटा लिमिट बढ़ा देगी. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रिलायंस जियो से किसी दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे. आपको बता दें 5 पैसे हर सेकंड के आपको महीने प्लान क अलावा देने होंगे.
गौरतलब है कि TRAI ने 2017 में इंटरकनेक्शन यूसेज चार्ज यानी IUC को 14 पैसे से घटा कर 6 पैसे कर दिया था और कहा गया था इसे जनवरी 2020 तक हटा लिया जाएगा. लेकिन अभी ये मामला अधर में है और यही वजह है कि रिलायंस जियो ने नॉन जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने का ऐलान किया है. क्योंकि कंपनी ने जितने पैसे दूसरी कंपनियों को दिए हैं उसकी भरपाई भी करना है.
रिलायंस जियो ने टॉप अप जारी किए हैं जो आपको कल से कराने होंगे.
![]() |
Jiosim |
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें