Whatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत - Third Eye News

हर खबर पर नजर Live Updates

Breaking

हमारे जनसेवा की सेवाएं

हमारा जन सेवा केंद्र हरदोई के सुभाष नगर में और महोलिया शिवपार में उपस्थित है अभी संपर्क करें 7897213125

शुक्रवार, 12 जुलाई 2019

Whatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत

#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास 

Whatsapp में जुड़ने वाला है नया ‘Shortcut’ फीचर, यूजर्स के समय की करेगा बचत


राज नवीन खबरें हरदोई रामप्रकाश त्रिपाठी

जल्द ही वॉट्सऐप में एक फीचर के तौर पर आ सकता है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है.

WhatsApp का नया फीचर बचाएगा आपका वक्त और स्टोरेज
Representational Image
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया Quick  Edit Media Shortcut का फीचर आ रहा है. इसके तहत यूजर्स सेंड या रीसीव किए गए मीडिया फाइल्स को एडिट कर सकते हैं. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म के लिए है. हालांकि इस फीचर की अभी टेस्टिंग की जा रही है और ये फीचर अब तक सभी स्मार्टफोन्स में दिया जाएगा ये साफ नहीं है.
Quick Edit Media Shortcut फीचर के बारे में बात करें तो WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर यूजर्स का टाइम और स्टोरेज बचाएगा. इसके तहत यूजर्स किसी मीडिया फाइल्स को Quick एडिट करके सेंड कर सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर आपको किसी ने कोई फोटो भेजी है, आप इसे WhatsApp चैट में ही क्लिक करके Quick Edit ऑप्शन का यूज करके इसे एडिट कर सकते हैं और सीधे यहीं से किसी दूसरे कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर सकते हैं. यानी इस फीचर के आने के बाद आपको फोटो डाउनलोड करके सेव करने के बाद एडिट करने की जरूरत नहीं होगी.
रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर के जरिए फोटो में सिर्फ डूडल ऐड हो सकते हैं, यानी फोटो पर आप कुछ लिख सकते हैं और कुछ ऐड कर सकते हैं. बेसिक एडिटिंग. ऐसा करने से असली फोटो रिप्लेस नहीं होगी और वो उसी हालत में रहेगी जैसी भेजी गई थी.
ये फीचर आने के बाद WhatsApp चैट्स में Sent या Received इमेज को लॉन्ग टैप करने पर Edit का ऑप्शन दिखेगा. WhatsApp की खबर रखने वाली इस एक वेबसाइट ने इसका वीडियो भी जारी किया है जहां इस फीचर को देखा जा सकता है.

ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Pages