#हरदोई #सीतापुर #लखनऊ #आसपास
=
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
इसके बाद वेस्टइंडीज भी अब समाचार लिखे जाने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट गंवा कर 19 रन बना चुकी है। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और कीरोन पॉवेल ने पारी की शुरुआत की। मगर तीसरे ही ओवर में मो. शमी ने ब्रैथवेट (2) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शमी ने कीरोन पॉवेल को भी एलबीडब्ल्यू कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दे दिया। पॉवेल 1 रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाए हैं। अंत में रविंद्र जडेजा 100* और मोहम्मद शमी 2* रन बनाकर नाबाद रहे। यह भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। 1979 में भारत ने कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट पर 644 रन बनाए थे।
विराट का 26वां शतक, ऋषभ पंत ने बनाए 92 रन
पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत पिच पर टिके थे। विराट कोहली ने दिन के अंत तक 72 रन बना लिए थे। भारत ने दूसरे दिन भारत ने 364/4 से आगे खेलना शुरु किया। पंत और विराट ने तेजी से रन बनाए और टीम इंडिया को 96वें ओवर में 400 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने 63 गेंद में पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी पूरी की।
इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत ने फॉर्म को जारी रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ 57 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। पारी के 101वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर चौका और छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया।
अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके बाद भी पंत ने अपना धुआंधार खेल जारी रखा और तेजी से रन बनाते हुए भारतीय टीम को 104 ओवर में 450 रन के पार पहुंचा दिया। मगर पंत अपने दूसरे टेस्ट शतक से 8 रन दूर रह गए।
92 के स्कोर पर बिशू की गुगली को वे समझ नहीं पाए और गली में खड़े पॉल ने उनका कैच लपक लिया। इसके साथ पांचवें विकेट के लिए विराट और पंत के बीच हुई 133 रन की शतकीय साझेदारी का भी अंत हो गया। पंत ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े।
पंत के आउट होने के बाद विराट कोहली को लोकल ब्वॉय रविंद्र जडेजा का साथ मिला। जडेजा ने विराट के साथ मिलकर टीम इंडिया को 117वें ओवर में 500 रन के पार पहुंचाया। दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए अच्छी साझेदारी हुई।
इस बीच भारतीय कप्तान ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए करियर का 24वां शतक जड़ दिया। उन्होंने 184 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके जड़े। यह विराट के अंतरराष्ट्रीय करियर का 59वां शतक है जिसमें से 30 शतक बतौर कप्तान 134 पारियों मे आए।
कोहली की पारी का अंत लुईस की गेंद पर बिशू ने कैच पकड़ कर किया। गेंद उनके बल्ले पर सही तरीके से नहीं लगी और सीधे तीस गज के दायरे में खड़े फील्डर के हाथ में चली गई। विराट ने 230 गेंद की अपनी पारी में 139 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके जड़े।
विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन कोई कमाल नहीं दिखा सके। 7 रन बनाकर वो बिशू की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों लपके गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे विकेटकीपर के हाथों में समा गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कुलदीप यादव ने कुछ देर तक जडेजा का साथ दिया। लेकिन वो भी बिशू की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए। कुलदीप ने 12 रन बनाए।
जडेजा ने जड़ा करियर का पहला शतक
अपने घरेलू मैदान पर जडेजा ने खेलते हुए रविंद्र जडेजा ने करियर का पहला शतक जड़ा। जडेजा ने अपनी इस पारी में गेंदों का सामना किया। जडेजा ने 132 गेंदों का सामना करते हुए ये कारनामा किया। इससे पहले जडेजा ने 9 बार टेस्ट में अर्धशतक जड़ा था। उनका उच्चतम स्कोर 90 रन था जो उन्होंने मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
डेब्यू में ही पृथ्वी ने ठोका शतक
पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शानदार शतक जड़ा। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। इसके अलावा पृथ्वी डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पृथ्वी शॉ से आगे उनके हमवतन शिखर धवन और वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ हैं।
डेब्यू में सबसे कम गेंदों पर शतक, पृथ्वी तीसरे स्थान पर
85 गेंद: शिखर धवन Vs ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2013
93 गेंद: ड्वेन स्मिथ Vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2004
99 गेंद: पृथ्वी शॉ Vs वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018
ऐसा रहा था पहला दिन
मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करके दिखाई। लोकेश राहुल (0) और अजिंक्य रहाणे (41) बेशक सस्ते में पवेलियन लौट गए लेकिन अपना पहले टेस्ट मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने ऐतिहासिक शतक जड़ते हुए भारतीय टीम की पारी को संभाल लिया।
पृथ्वी शॉ टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले 15वें भारतीय क्रिकेटर बने। इस युवा बल्लेबाज ने बिशू की गेंद पर कैच आउट होने से पहले 154 गेंदों में 134 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 बेहतरीन चौके लगाए। पृथ्वी शॉ ने धुआंधार अंदाज में रन बटोरे। उन्होंने कुल 99 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।
पृथ्वी शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी दम दिखाया और 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। वो शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्होंने पृथ्वी शॉ की पारी खड़ा होने में अपना अहम योगदान दिया।
वहीं, दूसरी तरफ दिन का खेल खत्म होने से पहले एक बार फिर विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। विराट ने संयम के साथ 100 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया औऱ उसके पिच पर खूंटा गाड़ते हुए दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे।
टीम इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव।
वेस्टइंडीज : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), कीरेन पॉवेल, शिमरान हेटमायर, शाई होप, सुनील अंबरीश, रोस्टन चेज, शेन डोवरिच, केमो पॉल, देवेंद्र बिशू, शैनन गैब्रियल, शेरमेन लुईस
नंबर गेम
-05 साल बाद भारत में टेस्ट खेलेगी विंडीज टीम। उसने आखिरी बार 2013 में सचिन की विदाई सीरीज में भाग लिया था
-45 टेस्ट वेस्टइंडीज ने भारत में खेले हैं, जिसमें 14 जीते, 11 हारे और 20 ड्रॉ रहे हैं
-94 टेस्ट खेले हैं दोनों टीमों में अब तक जिसमें से भारत ने 28 और विंडीज ने 30 जीते हैं। 36 ड्रॉ रहे हैं
कोहली में कप्तानी में घर में हारा सिर्फ एक टेस्ट : विराट ने 2015 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। तब से भारत ने घर में 19 टेस्ट खेले, जिसमें से 13 जीते और पांच ड्रॉ रहे हैं। उसे एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के हाथों पिछले साल फरवरी में पुणे में 333 रन से मिली थी।
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें
और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें