वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और एयरटेल (Airtel) के बाद रिलायंस जियो ने भी टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी 6 दिसंबर से अपने ऑल इन वन प्लान्स 40 फीसदी तक महंगे कर देगी। कंपनी ने वोडाफोन और एयरटेल के नए टैरिफ प्लान्स की घोषणा के बाद यह अनाउंसमेंट किया। Jio के प्लान्स जहां 6 दिसंबर से महंगे होंगे वहीं एयरटेल और वोडाफोन आइडिया 3 दिसंबर से अपने नए प्लान्स लॉन्च करेंगे।
जियो देगा 300% ज्यादा बेनिफिट्स
जियो ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'कंज्यूमर के हितों के लिए समर्पित रहते हुए जियो भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री को संभाले रहने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।' जियो ने कहां प्लान महंगे होने के बाद नए प्लान्स में कंपनी यूजर्स को 300% ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करेगी। जियो के ऑल इन वन प्लान्स FUP लिमिट के साथ आते हैं। वोडाफोन आइडिया, एयरटेल और जियो तीनों कंपनियो के पास कुल मिलाकर लगभग 100 करोड़ ग्राहक हैं।
वोडाफोन आइडिया ने 42 प्रतिशत महंगे किए प्लान
एयरटेल ने भी महंगे किए टैरिफ
वोडाफोन क तरह Airtel ने भी अपने रिवाइज्ड टैरिफ प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। एयरटेल ने पिछले महीने टैरिफ महंगा करने का फैसला किया था। कंपनी को पिछले काफी समय से ऐवरेज रेवेन्यू पर यूजर के साथ ही बिजनस में काफी नुकसान हो रहा था। टैरिफ महंगा करके कंपनी इसी नुकसान की भरपाई करने की कोशिश में है। टैरिफ महंगे होने के कारण अब यूजर्स को एयरटेल की सर्विसेज पहले से कुछ महंगी लगेंगी।
दोस्तों ऐसी ही ढेर सारी न्यूज पाते रहने के लिए हमारे चैनल को follow बटन पर क्लिक करके सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको लाइव अपडेट मिलते रहें और नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर अपने विचार अवश्य बताएं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें